
पिछले कुछ समय से सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर लगातार खबरें चल रही हैं। सबको लग रहा है कि उनके बीच कुछ न कुछ तो गड़बड़ है। बार-बार कुछ ऐसा होता है जिससे शक और गहरा जाता है। अब एक बार फिर इस अंदेशे को बढ़ाने वाली बात हुई है। हाल ही में जब सुनीता से गोविंदा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जिस लहजे में जवाब दिया, उसने अटकलों के बाजार को फिर से गरम कर दिया है। दरअसल सुनीता अपने बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ मुंबई में एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं।
टीना ने रैंप वॉक किया। टीना NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर थीं, जबकि सुनीता भी यशवर्धन के साथ फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देती दिखीं। इवेंट में मौजूद फोटोग्राफरों ने सुनीता से गोविंदा के बारे में पूछा। इस पर सुनीता ने अटपटी रिएक्शन दी। सुनीता ने पैपराजी को इशारा करके कहा कि “चुप रहो।” जब एक फोटोग्राफर ने इस दौरान कहा कि उन्हें गोविंदा की याद आ रही है, तो सुनीता ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या “आपको उनका पता चाहिए?”
यशवर्धन अपनी मां का रिएक्शन देखते रह जाते हैं। यह वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इसमें सुनीता बेटे के साथ पोज दे रही हैं। सुनीता ने जहां एक शिमरी को-ऑर्ड सेट पहना था, वहीं यशवर्धन ने नीली शर्ट के साथ एक सफेद टी और ऑलिव ग्रीन पैंट कैरी की थी। अब इस तरह के रिएक्शन के लिए सुनीता जमकर ट्रॉल हो रही हैं। किसी ने लिखा, “एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रही हैं जैसे कोई हीरोइन हो।” दूसरा यूजर कमेंट करता है, “लोग इसे गोविंदा की वजह से जानते हैं और अकड़ देखो।” एक फैन ने सुनीता का सपोर्ट करते हुए लिखा, “आप लोग बार-बार एक ही सवाल क्यों पूछते रहते हो।”
फरवरी में गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबरें आई थींइससे पहले पिछले दिनों भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सुनीता, गोविंदा को लेकर पूछे गए सवाल से बचती नजर आई थीं। सुनीता और यशवर्धन रेड कार्पेट पर पोज दे रहे थे जब किसी ने उनसे पूछ लिया कि गोविंदा सर कहां हैं। तब भी सुनीता की रिएक्शन काफी हैरान करने वाली थी। पहले तो उन्होंने गुस्से में पूछा, “क्या?” फिर एकदम से हंसने लगीं। फिर जब किसी ने कहा कि एक्टर लेट एंट्री कर सकते हैं, तब वो कहती हैं, “लास्ट बट नॉट द लीस्ट।”
फिर एक पैपराजी ने बताया कि वो गोविंदा को कितना मिस कर रहा है। इसके जवाब में सुनीता ने स्माइल करते हुए कहा, “हम लोग भी कर रहे हैं।” फरवरी में ऐसी खबरें आई थीं कि गोविंदा और सुनीता अलग हो रहे हैं जिसकी वजह दोनों की अलग-अलग लाइफस्टाइल है। अपने एक इंटरव्यू में भी सुनीता ने बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। बात बहुत बढ़ जाने पर सुनीता ने तलाक की अफवाहों को खारिज कर कहा था कि कोई भी उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता। बता दें गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी।