साउथ सुपरस्टार कमल हासन अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने दी अराम की सलाह

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की सेहत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 68 साल के कमल हासन को चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें तेज बुखार था। हालाकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है किजांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अभिनेता की तबीयत ठीक है। उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अभी तक कमल हासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।कहा जा रहा है कि अभिनेता को आज अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।