वीरेन्द्र सहवाग के बारे में रोचक बातें जिनके बारें में बहुत कम लोग जानतें होंगे

2002 में क्रिकेट जगत में एक नया सितारा उभर कर आया जिसने सभी का ध्यान अपनी और केन्द्रित कर लिया। उसका नाम है वीरेन्द्र सहवाग। भले ही सहवाग आज टीम का हिस्सा न हों, लेकिन कुछ समय पहले तक उनका बल्ला टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड को बढ़ाने का काम करता आया हैं। सहवाग की बैटिंग देखने में वाकई क्रिकेट का असली मजा आता है। आज हम आपको वीरू से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां बतायेंगे जिनके बारे में आपने पहले कभी सुना ही नहीं होगा।

* सहवाग का सबसे प्रिय भोजन खीर है। उन्हें अपनी मां के हाथों की बनी खीर सबसे ज्यादा पसंद है।

* वीरेन्द्र सहवाग को वीरू, नजफगढ़ तेंदुलकर और मुल्तान के सुल्तान के उपनामों से जाना जाता है।

* वीरेन्द्र सहवाग म्यूजिक के काफी शौकिन है, उनके फेवरेट गायक किशोर कुमार , मोहम्मद रफी , लता मंगेशकर, आशा भोसले, अलका याग्निक और कुमार शानू है।

* सहवाग टेस्ट में दो बार तिहरा शतक लगाने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं।

* सहवाग ने वनडे कैरियर में 15 शतक लगाये हैं जिनमें 14 बार भारत जीता है। 15 शतकों में 10 बार वीरू मैन ऑफ़ द मैच बने।

* वीरेंद्र सहवाग ने 20 अक्टूबर को अपने जन्म दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।

* ज़्यादा अपील करने के चलते सहवाग को पहले ही मैच में बैन कर दिया था।

* ज़ब सहवाग से पूछा गया कि आप और सचिन तेंडुलकर किस मामले में अलग हैं। तो उनका जवाब था बैंक बैलेंस के मामले में।

* टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड। सहवाग इस मामले में 91 छक्के लगाकर दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (100) हैं।

* फिरोजशाह कोटला का मैदान वीरू के लिये सबसे लकी रहा है क्योंकि यहाँ उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

* टेस्ट क्रिकेट में किसी लंबी पारी में सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम है। सहवाग ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 319 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104.93 रहा।