बुक माय शो पर भूल भुलैया 3 से पिछड़ी सिंघम अगेन ने IMDb पर मारी बाजी, बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नम्बर 1 पर कर रही ट्रेंड

एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिंघम अगेन' और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' एक साथ दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। अपनी दैनिक दिनचर्या के दौरान एक बार जरूर आम दर्शकों के मुँह इन फिल्मों के बारे में कुछ न कुछ सुनाई दे जाता है। यह दोनों फिल्में दीपावली के मौके पर 1 नवम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। शुरूआती क्रेज को लेकर तो यह स्पष्ट हो गया है कि दीपावली के पाँच दिनों के त्यौहार पर दोनों को सफलता मिलेगी यह स्पष्ट है लेकिन किसे कितनी बड़ी सफलता मिलती है यह देखने वाली बात है।

बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से कौन-सी फिल्म बाजी मारेगी ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा, लेकिन लोगों को दोनों में किस फिल्म में ज्यादा दिलचस्पी है इसकी जानकारी सामने आ गई है।

आईएमडीबी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर 'सिंघम अगेन' का नाम है। खबर लिखने तक तकरीबन 47.5 फीसदी लोगों ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं 37.4 फीसदी लोग 'भूल भुलैया 3' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

IMDB पर जहाँ सिंघम अगेन आगे चल रही है वहीं ऑनलाइन टिकट बुक काउंटर बुक माय शो पर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' भूल भुलैया 3 से पीछे है। 'सिंघम अगेन' में 2,37,500 लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं 'भूल भुलैया 3' में 2,39,200 लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है।

दोनों की फिल्में बड़ी स्टार कास्ट के साथ हैं। एक तरफ जहाँ सिंघम अगेन में करीना कपूर खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, रवि किशन, अर्जुन कपूर और श्वेता त्रिपाठी हैं, वहीं दूसरी ओर अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 में आज के नवोदित सुपर सितारे कार्तिक आर्यन, नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी और कभी अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना चुकी हैं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित हैं।

रोहित शेट्‌टी ने इस बार सिंघम अगेन को रामायण के किरदारों को आधुनिक अंदाज में पेश करते हुए परदे पर उतारा है, जहाँ राम शांत और सौम्य नहीं अपितु एक हिंसक जानवर है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए जंगल के दूसरो जानवरों का सफाया करना चाहता है। वहीं दूसरी ओर भूल भुलैया 3 में अनीस बज्मी ने हॉरर के साथ कॉमेडी को अपने कथानक में पिरोया है, लेकिन कुछ बदलने हुए अंदाज में। ऐसे में दोनों फिल्मों की शुरूआती सफलता तो तय है लेकिन लम्बे समय तक कौन सी फिल्म सिनेमाघरों में चलेगी यही एक विचारणीय प्रश्न है।