टाटा के लिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सिमी ने लिखी यह पोस्ट, बिजनेसमैन ने अमिताभ की यह फिल्म की थी प्रोड्यूस

मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा (86) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा है। उनकी पुरानी दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (76) को भी गहरा आघात पहुंचा है। सिमी ने टाटा की याद में अपने प्रतिष्ठित टॉक शो ‘रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल’ से उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर और एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। सिमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “वे कहते हैं कि तुम चले गए..तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है..बहुत मुश्किल..अलविदा मेरे दोस्त..रतन टाटा।”

बता दें कि साल 2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सिमी से टाटा के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया गया था। इस पर सिमी ने यह स्वीकार किया था कि वह और टाटा एक हिस्ट्री शेयर करते हैं। सिमी ने टाटा की तारीफ करते हुए कहा था कि टाटा और मैं बहुत पीछे चले गए हैं। वे परफेक्शन हैं, उनमें ह्यूमर की अच्छी सेंस है, वे विनम्र हैं और एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं। पैसा कभी भी उनकी ड्राइविंग फोर्स नहीं रहा है।

वह भारत में इतना रिलेक्स नहीं हैं जितना कि वह विदेश में हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा को 1970 और 80 के दशक में स्क्रीन पर छाई रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सिमी से प्यार हो गया था, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी। आखिर में सिमी ने दिल्ली में जन्मे चुन्नामल वंश के कुलीन रवि मोहन से शादी कर ली। हालांकि साल 1979 में वे अलग हो गए, लेकिन इसके बाद भी टाटा के साथ सिमी की दोस्ती सालों तक रही।

साल 2004 में आई अमिताभ, बिपाशा व जॉन की फिल्म ‘एतबार’ पर टाटा ने लगाया था पैसा

रतन टाटा का बिजनेस ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी रिश्ता रहा है। अमिताभ बच्चन संग उनके रिश्ते कॉफी अच्छे थे। बात उस समय की है जब फिल्म ‘एतबार’ आई थी। साल 2004 में आई इस फिल्म पर टाटा ने अपना पैसा लगाया था और ये एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु भी थे।

इसमें एक पिता की कहानी दिखाई गई थी जो बेटी को बचाने के लिए हर हद पार कर जाता है। अमिताभ ने डॉ. रणवीर मल्होत्रा, बिपाशा ने रिया मल्होत्रा और जॉन ने रिया के पागल प्रेमी की भूमिका निभाई थी। फिल्म 1996 में आई अमेरिकन फिल्म 'फियर' से प्रेरित थी। फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट कर रहे थे और 9.50 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बस 7.96 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

इस तरह से टाटा ने जिस फिल्म पर पैसा लगाया वो अपना बजट भी नहीं निकाल सकी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी। इसके बाद टाटा ने कभी किसी फिल्म को प्रोड्यूस नहीं किया। हालांकि टाटा और अमिताभ का रिश्ता जरूर गहरा हो गया।