
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। भले ही फिल्म ने ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हो, लेकिन इतने भारी बजट के मुकाबले यह कलेक्शन बेहद निराशाजनक है। फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही और 30 मार्च को ₹26 करोड़ की कमाई हुई, लेकिन इसके बाद फिल्म की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती गई। त्योहारों के बाद थोड़ी बहुत ग्रोथ देखने को मिली, लेकिन दूसरे रविवार तक आते-आते फिल्म ने ₹100 करोड़ पार तो किया, मगर उम्मीद से काफी कम। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार से फिल्म की कमाई में तेज़ गिरावट आने लगी।
दूसरे सोमवार को: ₹1.75 करोड़
दूसरे मंगलवार को: ₹1.35 करोड़
अब तक का कुल कलेक्शन मात्र ₹105.60 करोड़ ही हो पाया है।
₹250 करोड़ के बजट पर भारी नुकसानट्रेड एक्सपर्ट गिरीश वानखेड़े के अनुसार, फिल्म का वास्तविक बजट ₹250 करोड़ है (हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ₹300–₹350 करोड़ बताया गया)। इस लिहाज़ से देखा जाए तो ‘सिकंदर’ की मौजूदा कमाई इसे सीधे तौर पर एक बॉक्स ऑफिस पर घाटे की डील बनाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस गति से तो फिल्म का ₹150 करोड़ तक पहुँचना भी मुश्किल लग रहा है।
कमज़ोर स्क्रिप्ट और लीक वर्जन बने बड़ी वजहइस बार सलमान खान के फैन्स भी फिल्म से नाराज़ नज़र आए। जानकारों का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर थी और यह किसी अन्य फिल्म की कॉपी जैसी लगी। मनोज देसाई (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, G7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर) का कहना है, 'लोगों ने बताया कि फिल्म की कहानी कॉपी थी और हीरोइन की जल्दी मौत हो जाती है। ऊपर से फिल्म का पायरेटेड वर्ज़न भी ऑनलाइन लीक हो गया, जिससे लोगों ने थिएटर जाने के बजाय घर पर देखने को प्राथमिकता दी। OTT का दौर भी इसमें बड़ी वजह बना।'
‘सिकंदर’ का दिनवार कलेक्शन (भारत में):
दिन कलेक्शनदिन 1 (रविवार) ₹26 करोड़
दिन 2 (सोमवार) ₹29 करोड़
दिन 3 (मंगलवार) ₹19.5 करोड़
दिन 4 (बुधवार) ₹9.75 करोड़
दिन 5 (गुरुवार) ₹6 करोड़
सप्ताह 1 कुल ₹90.25 करोड़दिन 6 (शुक्रवार) ₹3.5 करोड़
दिन 7 (शनिवार) ₹4 करोड़
दिन 8 (रविवार) ₹4.84 करोड़
दिन 9 (सोमवार) ₹1.75 करोड़
दिन 10 (मंगलवार) ₹1.35 करोड़
कुल ₹105.60 करोड़