2 News : सिद्धार्थ ने ‘वॉर 2’ के लिए की कियारा की जमकर तारीफ, लंदन की सड़कों पर फिर घूमते दिखे विराट-अनुष्का

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रही थीं। यह मचअवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इसके लिए जैसी उम्मीद थी वैसा ही रिस्पोंस मिल रहा है। फैंस को फिल्म बहुत पसंद आ रही है और वे इसका मजा लेने के लिए थिएटर्स में उमड़ रहे हैं। खास बात ये है कि जिस दिन यानी 14 अगस्त को वॉर ने दस्तक दी उसी दिन साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ भी टक्कर में खड़ी हो गई। हालांकि दोनों फिल्मों पर ही इसका असर नहीं हुआ और वे फैंस की दीवानगी की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा कूट रही हैं।

इस बीच कियारा के पति एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म देखने के बाद अपनी पत्नी के ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन पर टिप्पणी की है। उन्होंने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस मेगा फिल्म की जमकर तारीफ की। सिद्धार्थ ने इंस्टा स्टोरी पर कियारा की अदाकारी के बारे में लिखा, “क्या सफर है! एक्शन, प्रोडक्शन वैल्यू और अद्भुत स्टाइल। @kiaraliaadvani, तुम स्क्रीन पर कितनी ग्रेसफुल और ताकतवर हो। @hrithikroshan, तुम्हारी अदाकारी हमेशा बेमिसाल होती है। @jrntr, तुम एक असली पावरहाउस हो। और @ayan_mukerji और उनकी टीम को इसे जिंदा करने के लिए बहुत सारी बधाई।”

कियारा ने इस फिल्म के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में एंट्री ली है, जिसमें पहले ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कियारा ने काव्या लूथरा का किरदार निभाया है। उनके एक्शन सीन और ऋतिक के साथ केमिस्ट्री सबका ध्यान खींच रहे हैं। कियारा ने हाल ही में फैंस को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा।

फिल्म की एक इमेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आपका प्यार सबसे दिव्य है…आपकी मुस्कान, आपकी खुशियां, और उत्साह से हमारा दिल भरा रहता है…सिनेमाघरों में #वॉर2 का जश्न मनाएं।” कियारा ने पिछले महीने बेटी का स्वागत किया था। कियारा-सिद्धार्थ की शादी 2023 में हुई थी। सिद्धार्थ की फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी इसी महीने की 29 तारीख को रिलीज होने जा रही है। इसमें सिद्धार्थ के साथ जान्हवी कपूर हैं।

लंबे समय से अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों मैदान पर नजर नहीं आ रहे। उन्हें आखिरी दफा आईपीएल-18 का फाइनल खेलते देखा गया था जब उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने खिताबी सूखा खत्म करते हुए पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विराट ने आईपीएल के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी, जिससे वे इंग्लैंड दौरे पर नहीं थे। विराट फिलहाल अपने परिवार के साथ लंदन में समय बिता रहे हैं। उनके फैंस को अब उनकी एक और झलक दिखी है।

विराट पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग लंदन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों का दो विदेशी लोगों के साथ बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विराट और अनुष्का एक विदेशी लड़की और लड़के के साथ बात कर रहे हैं। लंबी बातचीत होती हुई नजर आ रही है। विराट और अनुष्का दोनों हंस रहे हैं। विराट के एक हाथ में छाता है, तो वहीं दूसरे हाथ में पानी की बड़ी बोतल है। अनुष्का हरे रंग का हैंड बैग कंधे पर लटकाए है। हालांकि उनके साथ उनकी बेटी वामिका और बेटा अकाय नहीं हैं। कपल ने अभी तक दोनों ही बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है।

यहां तक कि उन्होंने पैपराजी से भी उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील कर रखी है। विराट-अनुष्का ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में इटली में शादी की थी। अनुष्का ने शादी के बाद से ही एक्टिंग की दुनिया से काफी हद तक दूरी बना ली। अनुष्का की भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बनी फिल्म कब से बनी पड़ी है, लेकिन रिलीज नहीं हो रही।