एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (37) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 'स्त्री 2' की शानदार सफलता के बाद श्रद्धा की खुशियां सातवें आसमान पर हैं। इस बीच श्रद्धा ने ‘स्त्री 2’ और ‘स्त्री 3’ को लेकर बात की। श्रद्धा ने 'स्क्रीन लाइव' सेशन के दौरान कहा कि ‘स्त्री’ मूवी के पहले भाग को जिस तरह का प्यार और प्रशंसा मिली, वह हमारी उम्मीद से बहुत ज्यादा थी। यह सब वहीं से शुरू हुआ। सीक्वल बनाने के लिए निर्देशक, लेखक और निर्माता को सलाम। सिर्फ दिखावे के लिए सीक्वल बनाना जरूरी नहीं है - लोगों को सिनेमाघरों तक लाने और उन्हें कुछ खास दिखाना है।
वे इस बात पर खरे उतरे कि सीक्वल कैसे बनाया जाना चाहिए और ‘स्त्री 2’ की कहानी को बखूबी पेश किया। सक्सेस क्रेडिट वॉर जैसा कुछ नहीं होता है, सबकी मेहनत होती है। मेरा मानना है कि टीम की मेहनत और सभी की कोशिश से फिल्म को सफलता मिल पाती है और हां, फिल्म देखने के बाद अंत में दर्शक ही फैसला करते हैं कि फिल्म कैसी है। वे मनोरंजन की तलाश में अपने घरों से निकलते हैं और हमें खुशी है कि हम उन्हें यह दे पाए।
श्रद्धा से जब ‘स्त्री 2’ के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निर्देशक अमर कौशिक पहले ही 'स्त्री 3' के लिए कहानी लेकर आ चुके हैं। जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास ‘स्त्री 3’ के लिए एक कहानी है तो मैं बहुत खुश हो गई क्योंकि मुझे पता था कि कुछ धमाकेदार होने वाला है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म में पहले दोनों पार्ट की जैसे राजकुमार राव भी रहेंगे।
काजोल ने साढ़े 18 साल की उम्र में बना लिया था एक्टिंग छोड़ने का मानसएक्ट्रेस काजोल (50) ने 90 के दशक की शुरुआत में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनकी शाहरुख खान के साथ जोड़ी खूब जमी। दोनों की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इस बीच काजोल ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान शुरुआती करिअर को याद किया। उन्होंने बताया कि मैंने कई सालों पहले एक फिल्म की थी, जिसका नाम था ‘उधार की जिंदगी।’ वह मेरी तीसरी फिल्म थी। मैं उस समय बिल्कुल नई थी।
मेरी उम्र लगभग 17 या 18 साल रही होगी। मैंने वह फिल्म पूरी की। मुझे याद है कि उससे पहले शाहरुख ने मुझसे कहा था कि तुम्हें एक्टिंग सीखनी चाहिए। मैंने सोचा कि ये क्या है? वे किस बारे में बात कर रहे हैं? मैं तो शानदार काम कर रही हूं। उस समय मैंने अपनी मां (तनूजा) से कहा था कि मेरा अब हो गया। मैं पूरी तरह थक चुकी हूं। साढ़े 18 साल की उम्र में ही मैंने कह दिया था कि अब मुझसे नहीं होगा।
अब मैं और नहीं हिल सकती, रो नहीं सकती और ग्लिसरीन भी नहीं लगा सकती। अब मैं ऐसी फिल्में नहीं करना चाहती हूं। मैं 4 सीन और 10 गानों वाली फिल्में करना चाहती थी। मैंने ऐसी 4 फिल्में साइन कीं जैसे ‘गुंडा राज’ और ‘हलचल’। इसके बाद मैंने एक्टिंग की बारीकियां सीखी। काजोल जल्द ही कृति सेनन के साथ थ्रिलर फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आएंगी। फिल्म 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।