एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इसने अप्रत्याशित रूप से कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्रद्धा फिल्म की सफलता एंजॉय कर रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हो गया है। अब श्रद्धा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद किया है। श्रद्धा ने कॉस्मोपोलिटन को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वह अपनी पहली फिल्म के सेट पर गई थीं तो उन्हें अच्छा नहीं लगा था। श्रद्धा की डेब्यू फिल्म साल 2010 में आई ‘तीन पत्ती’ थी।
श्रद्धा ने कहा कि मुझे याद है कि दूसरे या तीसरे दिन मैं टूट गई थी। मैंने अपनी मां को कहा था कि मैं वापस नहीं जाना चाहती और मैं इस दुनिया को समझती नहीं। मैं सिर्फ 20 या 21 साल की थी। लोग हमेशा अच्छे नहीं होते हैं क्योंकि क्योंकि अगर आप कोई होते तो आपसे अलग तरीके से बात की जाती। आपसे अलग तरीके से बिहेव किया जाता। मैं ये सब देख सकती थी और दुख होता था। मुझे मेरी पहली फिल्म दूसरी फिल्म से बहुत ज्यादा चैलेंजिंग लगी थी। जहां मैं ज्यादा कॉन्फिडेंट थी और मुझे ये एहसास हुआ था कि अगर कोई कुछ नहीं जानता है और खोया हुआ है तो आपको उसके साथ दयालु होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि ‘तीन पत्ती’ में श्रद्धा ने कॉलेज स्टूडेंट ‘अपर्णा खन्ना’ का रोल प्ले किया था। इसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। श्रद्धा की पहली फिल्म जो हिट रही थी वह आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘आशिकी 2’ थी। श्रद्धा ने ‘लव का द एंड’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘एक विलेन’, ‘हैदर’, ‘ABCD 2’, ‘बागी’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘स्त्री’, ‘स्ट्रीट डांसर 3D’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी फिल्में भी की हैं।
‘मैरी कॉम’ फेम एक्टर बिजौ थांगजाम ने निकाली ‘जिगरा’ के मेकर्स पर भड़ासएक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'जिगरा' को लेकर लाइम में हैं। भाई-बहन के प्यार पर आधारित यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई। हालांकि इसको लेकर लगातार विवाद खड़े हो रहे हैं। पहले एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने आलिया पर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था। अब प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘मैरी कॉम’ फेम एक्टर बिजौ थांगजाम ने दावा किया है कि उनके साथ 'जिगरा' के मेकर्स का अनप्रोफेशनल बिहेवियर था। मणिपुर बेस्ड एक्टर बिजौ थांगजाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है।
उन्होंने लिखा, “मैं इसे किसी एजेंडे या आरोप-प्रत्यारोप के साथ नहीं लिख रहा हूं। मैं सिर्फ सबको ये बताना चाहता हूं कि नॉर्थ-ईस्ट के मेरे जैसे एक्टर्स के साथ अक्सर बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह का व्यवहार करते है। साल 2023 में ‘जिगरा’ की कास्टिंग टीम ने मुझसे एक रोल के लिए संपर्क किया था और उन्होंने चार महीनों की अवधि में दो बार अपने टेप भेजे। नवंबर के लास्ट में बताया कि मैं दिसंबर में शूटिंग शुरू करूंगा। लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी शूटिंग की कोई तय तारीख नहीं बताई।
हालांकि उन्होंने मुझे दिसंबर के पूरे महीने के लिए बुक कर लिया था और इस उम्मीद से कि मैं उनके साथ किसी भी वक्त शूटिंग के लिए तैयार हो जाऊंगा। मुझे पूरे महीने अंधेरे में रखा गया और कोई भी सही अपडेट नहीं दी गई। मुझे आखिरी मैसेज 26 दिसंबर को मिला कि जवाब का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद कोई जवाब नहीं आया। हालांकि मैंने उस दौरान कई अच्छे प्रोजेक्ट्स खो दिए।”