साल 2013 में म्यूजिकल रोमांटिक मूवी 'आशिकी 2' में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। जब भी उनके फैंस उन्हें साथ देखते हैं, तो उन्हें श्रद्धा-आदित्य की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की याद आ जाती है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई। इससे लोगों को ‘आशिकी 2’ की आरोही (श्रद्धा) और राहुल (आदित्य) याद आ गए। दरअसल उन्हें मुंबई में एक कार्यक्रम के लिए एक साथ देखा गया।
वीडियो में आदित्य और श्रद्धा जैसे ही एक-दूसरे के गले मिलते हैं, अचानक बारिश शुरू हो जाती है। इस खास सीन को देख लोगों को 'आशिकी 2' की याद आ गई। इस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। कुछ ने दोनों को फिर से किसी फिल्म में साथ देखने की इच्छा जताई तो कुछ चाहते हैं कि वे असल जिंदगी में भी हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएं। बता दें आदित्य और श्रद्धा दोनों अपने-अपने पार्टनर्स से पिछले दिनों अलग हो गए यानी उनका ब्रेकअप हो गया।
आदित्य लंबे समय से अनन्या पांडे को डेट कर रहे थे, लेकिन ना जाने अचानक उनके रिश्ते में खटास कैसे आ गई। इसी तरह श्रद्धा ने भी अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से राहें जुदा कर ली हैं। श्रद्धा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी 15 अगस्त को रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने अपार सफलता हासिल की। दूसरी ओर, आदित्य अब ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म में नजर आएंगे। इसमें सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी भी हैं।
‘कॉल मी बे’ के बाद ‘CTRL’ में एक बार फिर साथ दिखेंगे अनन्या और विहानएक्ट्रेस अनन्या पांडे पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आईं। अनन्या को इसके लिए काफी तारीफें मिलीं। अब विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी मूवी 'CTRL' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बुधवार (25 सितंबर) को निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जो काफी दिलचस्प है। तकनीक पर बढ़ती निर्भरता पर एक अत्याधुनिक थ्रिलर मूवी के ट्रेलर में अनन्या को ‘नेला अवस्थी’ और एक्टर विहान समत को ‘जो मस्कारेन्हास’ के रूप में दिखाया गया है।
वे एक रोमांटिक कपल हैं जो साथ मिलकर कंटेंट बनाते हैं और उनके इंटरनेट दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। हालांकि उनकी परफेक्ट ऑनलाइन जिंदगी तब एक बुरे मोड़ पर आ जाती है जब उनका ब्रेकअप हो जाता है और अनन्या अपनी कमान ‘CTRL’ नामक एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन को दे देती हैं। फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ‘CTRL’ की तुलना ब्रिटिश डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन सीरीज ‘ब्लैक मिरर’ से की। उसकी कहानी का केंद्र भी कुछ ऐसा ही विषय था, जहां टेक्नोलॉजी की कमियों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह दूसरा मौका है जब अनन्या और विहान साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 'कॉल मी बे' में नजर आ चुके हैं।