2 News : साल 2008 में इसलिए डिप्रेशन में चली गई थीं शिल्पा शिरोडकर, इधर-शिल्पा शेट्टी के खिलाफ केस दर्ज

‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन रविवार (6 अक्टूबर) से शुरू हो चुका है। शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (50) ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है। शिल्पा ने खुलासा किया कि साल 2008 में उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था, जिसके बाद वह काफी डिप्रेशन में चली गई थीं। साथी कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते के साथ बातचीत के दौरान शिल्पा संघर्षों को याद कर आंसू बहाने लगीं। शिल्पा ने कहा कि जब 2008 में मेरे पैरेंट्स का निधन हो गया, तो मैं काफी डिप्रेशन में चली गई थीं।

मेरे पति अपरेश रंजीत अपने करिअर में बहुत अच्छा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और हम भारत चले आए। अगर अपरेश ने वह बलिदान नहीं दिया होता, तो बैंकिंग इंड़स्ट्री में उनका करिअर और ज्यादा ऊंचाइयों तक पहुंच सकता था। इस दौरान गुणरत्न ने शिल्पा की तारीफ करते हुए कहा कि आप उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक थीं जो माधुरी दीक्षित के समान स्तर तक पहुंच सकती थीं लेकिन अचानक आपने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया।

इस पर शिल्पा ने कहा कि नसीब-नसीब की बात है और मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है। तब गुणरत्न ने कहा कि भले ही आपको अपने फैसले पर पछतावा न हो, लेकिन फैंस स्क्रीन पर आपकी प्रेजेंस को मिस करते हैं। बता दें शिल्पा ने 90 के दशक में अपने समकालीन सभी दिग्गज हीरो के साथ काम किया। बाद में वह छोटे पर्दे पर ‘सिलसिला प्यार का’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे सीरियल में भी नजर आईं।

मुजफ्फरपुर में एक ज्वैलरी शोरूम के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं शिल्पा शेट्टी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (49) के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दाखिल हुआ है। इसमें सीजेएम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गई है। शिल्पा समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कोर्ट 11 नवंबर को सुनवाई करेगी। शिल्पा पर आम लोगों के आवागमन में बाधा डालने का आरोप लगा है। बता दें मुजफ्फरपुर के कलम बाग चौक के पास कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम की रविवार (6 अक्टूबर) शाम ओपनिंग की गई।

इस कार्यक्रम में शिल्पा चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। शिल्पा के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए शोरूम के बाहर सड़क के दोनों तरफ जुट गए। भारी भीड़ के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गई। इसी कारण शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुकदमा दायर किया है। ओझा ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम के कारण लगे जाम के चलते आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

यह निजी कार्यक्रम था, जिसके चलते सार्वजनिक सड़क को घंटों तक जाम नहीं रखा जा सकता है। ओझा ने कल्याण ज्वैलर्स के टीएम कल्याण रमन, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन और एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बनाया है। उल्लेखनीय है कि ओझा इससे पहले भी कई बार सेलीब्रेटीज के खिलाफ मुकदमा दायर कर चुके हैं।