पद्मावती के विवाद पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा घूंघट से ज्यादा शिक्षा जरूरी

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद जारी है। शुरुआत से ही फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। आलोचना करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है।

थरूर ने ट्वीट कर कहा, " 'पद्मावती' विवाद आज राजस्थानी महिलाओं की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने का एक मौका है, न कि छह शताब्दी पुरानी महारानियों पर ध्यान केंद्रित करने का। राजस्थान की महिला साक्षरता दर सबसे कम है। शिक्षा 'घूंघट' से ज्यादा जरूरी है।"

बता दें कि 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के सब्जेक्ट के कारण कुछ समूह इसका विरोध कर रहे हैं। खासकर राजपूत, जो दावा कर रहे हैं कि फिल्म इतिहास को बिगाड़ रही है और रानी पद्मावती का गलत चित्रण कर रही है। जबकि भंसाली ने इससे इनकार किया है।