सुपरस्टार शाहरुख खान (58) के लिए पिछला साल यादगार रहा। शाहरुख ने शानदार वापसी करते हुए सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक जमा दी। ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ को फैंस ने बेइंतेहा प्यार दिया और तीनों फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता का डंका बजा रिकॉर्डतोड़ कमाई की। शाहरुख ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे 'बड़ी फिल्में' अपने माता-पिता के लिए करते हैं, जिन्हें उन्होंने बहुत कम उम्र में खो दिया था। बता दें शाहरुख हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे।
इस दौरान वे लोकार्नो मीट्स पॉडकास्ट में दिखाई दिए। इसमें उन्होंने अपनी साल 2002 की सुपरहिट मूवी ‘देवदास’ के बारे में खुलकर बात की। जब होस्ट ने उनसे पूछा कि ‘देवदास’ उनके करिअर के लिए क्या मायने रखती है, तो उन्होंने बताया कि वे कैसे इस फिल्म में शामिल हुए, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब यह लगभग बंद हो गई थी। शाहरुख ने कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब हम यह नहीं कर रहे थे और मैं आगे बढ़ गया। लेकिन मैं अपने करिअर में ऐसी फिल्म करने के लिए बहुत उत्सुक था।
जब मैं फिल्मों में आया, तब तक मेरे माता-पिता का निधन हो चुका था, वे दोनों जीवित नहीं थे। मुझे नहीं पता, मुझे ऐसा क्यों लगता है की मैं ऐसी फिल्में बनाऊंगा जो बहुत बड़ी हों, ताकि मेरे माता-पिता उन्हें स्वर्ग से देख सकें। शाहरुख ने इसे 'बचकाना विचार' बताते हुए कहा कि मुझे अभी भी लगता है कि मेरी मां एक स्टार हैं और यह सच है। मुझे लगता है कि मैं जानता भी हूं कि वह एक स्टार हैं। जब संजय लीला भंसाली ने मुझे ‘देवदास’ का ऑफर दिया तो कई दिग्गजों ने मुझसे इस रोल को न करने की सलाह दी थी लेकिन मुझे लगता था कि मेरी मां को ये फिल्म पसंद आएगी, क्योंकि मैंने दिलीप कुमार वाली ‘देवदास’ मां के साथ देखी थी और उन्हें ये मूवी काफी पसंद आई थी।
मेरा फिल्मों में रोल करने का और उसे देखने का नजरिया सबसे अलग : शाहरुखउल्लेखनीय है कि भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘देवदास’ तब सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी। इसका बजट 50 करोड़ रुपए बताया गया था। इसमें शाहरुख के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित व जैकी श्रॉफ भी थे। इसी इंटरव्यू में बात करते हुए शाहरुख ने आने वाली फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल करने के बारे में भी बात की। शाहरुख ने खलनायक का रोल करने की इच्छा जाहिर की। शाहरुख का मानना है कि उनका फिल्मों में रोल करने का और उसे देखने का नजरिया सबसे अलग है।
अपनी लास्ट फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस करने के बाद शाहरुख अब कातिल का रोल निभाना चाहते हैं। शाहरुख ने कहा कि हर दिन उनके दिमाग में तरह-तरह के आइडिया आते रहते हैं, जिन्हें वो जल्द ही अपनी फिल्मों के जरिए पूरा करने की कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि शाहरुख इन दिनों डायरेक्टर सुजॉय घोष की ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।