एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक लग्जरियस प्रॉपर्टी खरीदी है। ये प्रॉपर्टी दो ऑफिस स्पेस हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। फ्लोरटैप.कॉम के अनुसार सारा-अमृता ने अंधेरी वेस्ट में जो 2 ऑफिस स्पेस खरीदे हैं उनकी कीमत 22.26 करोड़ रुपए बताई गई है। दोनों ऑफिस वीरा देसाई रोड पर स्थित वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में सिग्नेचर बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर है। इनमें से प्रत्येक संपत्ति की कीमत 11.13 करोड़ रुपए है।
इसके लिए सारा और अमृता ने मिलकर 66.8 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। दस्तावेजों के मुताबिक ऑफिस का प्रत्येक एरिया 2099 वर्ग फुट है और ये 1905 वर्ग फुट तक फैला है। डॉक्यूमेंट्स का रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर को करवाया गया था। इस प्रॉपर्टी में 3 कार पार्किंग की जगह भी शामिल है। सारा व अमृता ने पिछले साल जुलाई में इसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक ऑफिस यूनिट खरीदी थी। इसे उन्होंने 9 करोड़ रुपए में खरीदा था और 41.01 लाख की स्टांप ड्यूटी भरी थी।
बता दें इस साल कंगना रनौत, कार्तिक आर्यन, सुहाना खान और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर चुके हैं। सारा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली दो फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब सारा ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएगीं। इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर हैं।
‘स्त्री 2’ के मेकर्स बना रहे सिद्धार्थ-कियारा को लेकर फिल्म बनाने की योजनाएक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने साल 2023 की शुरुआत में शादी कर ली थी। दोनों ने इससे पहले साल 2021 में आई सुपरहिट फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया था। इसके बाद वे किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे। हालांकि अब लगता है कि यह जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर दिख सकती है। इस फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है। फिल्म दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स बनाने वाली है।
ये वही कंपनी है, जिसने ‘स्त्री 2’ बनाई है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा ने इस फिल्म के लिए मैडॉक फिल्म्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है। ये एक टिपिकल बॉलीवुड लव स्टोरी नहीं होगी। इस फिल्म में रोमांस के साथ फैंटेसी एलिमेंट्स का भी तड़का लगाया जाएगा, जो इसे बाकियों से अलग बनाएगा।
हालांकि फिल्म के प्लॉट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। मैडॉक ऑडियंस के लिए एक फ्रेश और इंटरेस्टिंग फिल्म बना रही है। ‘शेरशाह’ की बात करें तो विष्णुवर्धन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कारगिल वॉर के हीरो भारतीय सेना अधिकारी कैप्टन विक्रम बत्रा पर बेस्ड थी। फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी।