
एक्ट्रेस संभावना सेठ हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। संभावना लेटेस्ट व्लॉग में जबरदस्त इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपने प्यारे डॉगी को खोने से लेकर गर्भपात, बॉडी-शेमिंग और लगातार ट्रॉलिंग का सामना करने तक, दर्द को फैंस के साथ साझा किया। संभावना ने कहा कि हमारा दिल टूट गया हैं... चेरी, हमारी बेटी, हमारा फरिश्ता, हमारा सब कुछ, हमें छोड़कर चली गई। हमने उसे अपने पास रखा... उसने कुछ बार अपना मुंह खोला, और फिर... वह चली गई। वह 16 साल की थी, लेकिन उसने हमें जीवन भर का प्यार दिया।
वह किडनी फेलियर से पीड़ित थी। अपने बच्चे के जाने का क्या दर्द होता है, मैं वही महसूस कर रही हूं। कई लोग समझेंगे और कई लोग नहीं समझेंगे, जो कुत्तों से प्यार नहीं करते। भगवान उनका भला करे, जिन्होंने मुझे उस समय भी गंदे कमेंट्स किए, जब चेरी चली गई कि ये तो दुबई गए थे, इनको तो दुबई घूमना था। मैं अपने सास-ससुर के कारण गई थी। 12 मिनट के व्लॉग्स से मुझे जज मत करो। लोगों ने जो गंदा लिखा उससे मुझे लगा कि दुनिया में कुछ लोग ज्यादा तकलीफ में हैं। मैं सोच रही हूं कि जब मैं कुछ गलत करूंगी तो वे क्या करेंगे।
तब तो मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे। आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ये हाल हो गया है। मेरे पति (अविनाश द्विवेदी) की सीरीज ‘दुपहिया’ आई और लोग कह रहे थे कि जब चेरी तकलीफ में थी, हम जश्न मना रहे थे। लोग मुझे मेरे रवैये के कारण बहुत ट्रॉल करते हैं। मुझे बहुत जल्दी जज कर लिया जाता है। मैंने कई चीजें खो दी हैं। पहले मेरे पिता, फिर मेरा कोको, फिर मेरी मां और मेरा मिसकैरेज। लोग इसे बहुत जल्दी भूल गए और अब चेरी को खोना। आपको अंदाजा नहीं है कि मैंने कितनी चिंता और तनाव झेला है।
जिन लोगों ने मुझे और चेरी को लेकर गंदा कहा है, कर्म का हिसाब यहीं देना है। आप मुझे वीडियो में हंसते हुए देखते हैं क्योंकि मैं लोगों को खुश करना चाहती हूं, लेकिन मेरे जीवन में बहुत सी परेशानियां हैं क्योंकि मैंने बहुत कुछ झेला है। मैंने इतने सारे इंजेक्शन लिए हैं। लोग कहते हैं कि मैं मोटी हो गई हूं। लोगों ने उसमें भी गंदा लिखना शुरू कर दिया। इतने सारे आईवीएफ और यह आसान नहीं है। मुझे परवाह नहीं है कि मेरा बच्चा है या नहीं, लेकिन मैं हमेशा जानवरों की देखभाल करूंगी।
शिल्पा शिंदे ने कहा, अगर डॉक्टर्स चाहते तो बच सकते थे मनोज संतोषी‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम राइटर मनोज संतोषी का सोमवार (24 मार्च) को निधन हो गया। वे 49 साल के थे। उनके निधन के बाद ‘भाबीजी…’ की शुरुआत में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने डॉक्टर्स और अस्पताल पर आरोप लगाया है। शिल्पा ने जूम के साथ बात करते हुए कहा कि मनोज की जान अस्पताल की लापरवाही से गई। अगर डॉक्टर्स चाहते तो मनोज बच सकते थे।
मैं चाहती थीं कि मनोज जल्दी से ठीक हो जाएं क्योंकि उन्होंने मेरा काफी साथ दिया। मनोज काफी जिद्दी थे। वे हमेशा थोड़ा सा अकेले रहे। थोड़ा सुनते भी कम थे। उन्होंने आयुर्वेद तक का सहारा लिया। इसमें कई चीजें सक्सेसफुल भी रहीं। जैसे ही डॉक्टर्स को पता चला की फैमिली वाले नहीं हैं तो लापरवाही की। मैं दो दिनों के लिए मुंबई आई थीं तो वो लापरवाही देखी थी कि साथ में कोई नहीं है। ये पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा बिजनेस है। मरे हुए इंसान को डायलिसिस कर रहे थे। कोई इतना बेवकूफ नहीं है कि उसे समझ नहीं आएगा कि क्या हो रहा है।
जिन डॉक्टर्स को बुलाना पड़ता था तो नहीं आते थे वो उस दिन सुबह 6 बजे आते हैं और कहते हैं कि मनोज कोमा में चले गए और उनको आईसीयू में शिफ्ट करना होगा। मैंने डॉक्टर से पूछा कि उनको कैसे पता कि ये सुबह 6 बजे होने वाला है। क्योंकि डॉक्टर्स उस समय वहां थे। मैंने उनसे पूछा कि क्या उनको मनोज की किडनी चाहिए? क्योंकि उन्हें लगता था कि मनोज के परिवार का कोई नहीं है। वो हमें दिखाने के लिए डायलिसिस कर रहे थे जबकि मनोज उस समय जिंदा नहीं थे। यह लापरवाही और चोरी का मामला है। मैं ऐसा इसलिए बोल रही हूं क्योंकि ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है। ये उन लोगों की बदकिस्मती थी कि मैं वहां पर थीं।