सलमान खान की बहुचर्चित और प्रतीक्षित फिल्म सिकन्दर 30 मार्च को ईद के मौके पर दर्शकों को अपने साथ बहाने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। टाइगर 3 के बाद सलमान खान के करियर के लिए यह फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए आर मुरुगादास द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर ट्रेड भी काफी आशान्वित है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में जो रुझान सामने आए हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि यह फिल्म पहले दिन 50 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली मास एक्शन फिल्म सिकंदर में एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। सलमान और रश्मिका की जोड़ी को अभिनेता के प्रशंसकों ने पूरी तरह से पास कर दिया है। 31 साल के अंतर के बावजूद दर्शकों को यह जोड़ी पसन्द आ रही है।
सलमान और रश्मिका की जोड़ी के पहले ही तीन गाने बम-बम भोले, जोहरा जबीं और सिकंदर नाचे रिलीज हो चुके हैं। अब फिल्म सिकंदर का नया गाना हम आपके बिना, जो कि रोमांटिक सॉन्ग है, आज 28 मार्च को रिलीज हो चुका है। गाने में सलमान और रश्मिका की खूबसूरत लविंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गीत को जारी होने के बाद श्रोताओं ने हाथों हाथ लिया है। जारी होने के एक घंटे के अंदर ही इसे ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अरिजीत ने इसे गाया भी बड़े दिलकश अंदाज में है। उनकी आवाज सलमान खान और रश्मिका की कैमिस्ट्री में जादू जगा रही है।
देश के नंबर 1 सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म सिकंदर का गाना हम आपके बिना रिलीज हो चुका है। इसे प्रीतम ने कंपोज किया है, गीतकार समीर हैं। इस रोमांटिक गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के लविंग सीन और प्यारे-प्यारे मोमेंट्स दिख रहे हैं। यह दूसरी बार है जब अरिजीत ने सलमान खान के लिए कोई गाना गाया है। इससे पहले अरिजीत सिंह ने सलमान के लिए फिल्म टाइगर में गाना गाया था।
ज्ञातव्य है कि एक विवाद के बाद सलमान खान ने अरिजीत सिंह को अपनी फिल्मों में गाने के लिए मौका नहीं दिया था। वहीं, यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के जरिए अरिजीत और सलमान की सुलह हुई और तब से अरिजीत सिंह को सलमान के लिए गाना गाने का मौका मिल रहा है।
सिकंदर फिलहाल अपने एडवांस बुकिंग फेज में हैं। सिकंदर की एडवांस बुकिंग बीती 25 मार्च को शुरू हुई थी और आज 28 मार्च को बुकिंग का चौथा दिन चल रहा है।