
सनी देओल इन दिनों अपनी अगली फिल्म जाट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें एक बार फिर से उनका जबरदस्त एक्शन अवतार नजर आएगा। उनके सामने एक्टर रणदीप हुड्डा का भी दमदार रोल है। रणदीप एक खतरनाक विलेन के रूप में दिखेंगे। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस का तगड़ा रिस्पोंस मिला। अब रणदीप ने सन्नी के बारे में बात की है और बताया है कि उन्हें उनसे किस चीज की प्रेरणा मिली। रणदीप ने कहा कि मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।
बड़े होते हुए, हमने उन्हें स्क्रीन पर शक्तिशाली किरदारों में देखा है। मुझे अभी भी याद है कि हमारे स्कूल के हॉस्टल की अलमारियों में उनके पोस्टर लगे थे, उन्हें देखकर हम वजन उठाने और पुश-अप करने के लिए प्रेरित होते थे। जब मुझे उनके साथ काम करने के लिए यह भूमिका ऑफर की गई तो मैं बहुत खुश था क्योंकि मुझे यकीन था कि मैं सनी सर जैसे दिग्गज के साथ एक अल्ट्रा माचो एक्शन स्टार की भूमिका निभा रहा हूं। फिल्म में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सपने जैसा है।
सनी सर एक पावरहाउस हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना एक चुनौती और सम्मान दोनों है। बता दें रणदीप को भी बॉलीवुड में करीब दो दशक हो चुके हैं। रणदीप चुनींदा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ थी, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। ‘जाट’ की बात करें तो इसके डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं। ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘केसरी’ का सीक्वल है ‘केसरी चैप्टर 2’, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज‘केसरी’ का दूसरा पार्ट ‘केसरी चैप्टर 2’ काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी हैं। फिल्म से तीनों स्टार के मोशन पोस्टर रिलीज हो गए हैं। अक्षय फिल्म में ‘सी. शंकरन नायर’ का रोल कर रहे हैं। अक्षय के पोस्टर में वे बोलते हैं कि ब्रिटिश एम्पायर को अपने ही कोर्ट में घुटनों पर बैठकर भारत से माफी मांगनी होगी। पोस्टर में कैप्शन है, “एक आदमी पूरे एम्पायर के खिलाफ।” अनन्या का पोस्टर भी सामने आया। वह वकील ‘दिलरीत’ का किरदार निभा रही हैं।
पोस्टर शेयर कर अनन्या बोलती हैं कि उस दिन जलियांवाला बाग में जो हुआ उसका सच पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए। माधवन अंग्रेजों की तरफ से लड़ रहे वकील का किरदार निभा रहे हैं। माधवन का वॉइस ओवर भी है जिसमें वे बोलते हैं कि ‘शंकरन नायर’ को सिर्फ हराना नहीं है, उसे हमेशा के लिए बर्बाद करना है। बता दें फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के जरिए इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसमें बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की वह लड़ाई दिखाई जाएगी, जिसमें उन्होंने माइकल ओ डायर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा लड़ा और ब्रिटिश राज की क्रूरता को बेनकाब किया। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो देशभक्ति और साहस की भावना से भरा होगा। फिल्म के पहले पार्ट में साल 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून आदिवासियों के बीच लड़ाई को दिखाया गया था।