2 News : घर आने पर अथिया-राहुल की बेटी का हुआ जोरदार स्वागत, RR-CSK मैच से पहले परफॉर्म करेंगी यह एक्ट्रेस

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के जीवन में सबसे बड़ी खुशी आ चुकी है। अथिया ने 24 मार्च को नन्हीं परी को जन्म दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को यह खुशखबरी दी थी। यह सूचना मिलते ही कपल के चाहने वालों और सेलेब्स ने बधाई और शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी थी। अब अथिया ने इंस्टा स्टोरी पर बिटिया के घर पर स्वागत की झलक दिखाई है। यह फोटो कुछ ही देर में जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई। अथिया ने जो फोटो साझा की है वो घर की है। पूजा की थाल रखी हुई है जिसमें कुमकुम और अक्षत रखा हुआ है।

दूसरी थाली में गुलाबी फूल रखे हुए हैं। फोटो शेयर करते हुए अथिया ने ऊपर 'ओम' लिखा। हालांकि अथिया ने कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा, लेकिन फैंस अनुमान लगा रहे है यह मौका नन्हीं-मुन्नी के घर लौटने पर किए गए ग्रैंड वेलकम का है। उल्लेखनीय है कि अथिया और राहुल ने बेटी के जन्म की गुडन्यूज फोटो शेयर करके दी थी। इस तस्वीर में लिखा था, “24 मार्च को हम लोगों के प्यारी सी बेटी आई। अथिया और राहुल।” इसके साथ ही एंजल वाली एक पिक भी शेयर की थी।

जिस दिन राहुल पिता बने उस दिन उनकी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल-18 में पहला मैच था। राहुल मैच खेलने के बजाय अपनी पत्नी के पास मुंबई पहुंच गए थे। कपल ने पिछले साल नवंबर में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। तब उन्होंने लिखा था, “हमारी ब्यूटीफुल ब्लेसिंग आने वाली है 2025 में।” उन्होंने डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया था लेकिन अथिया के पिता एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया था कि बेबी अप्रैल में आने वाला है। वैसे अथिया के घर खुशियों की बरसात मार्च में ही हो गई।

अथिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान कई दफा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई तस्वीरें शेयर की थीं। कुछ दिन पहले अथिया ने मैटरनिटी फोटोशूट की झलक दिखाई थी। अथिया और राहुल की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी। दोनों ने शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।

सारा अली खान 30 मार्च को गुवाहाटी में दर्शकों के सामने देंगी प्रस्तुति

आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो चुका है। इस लोकप्रिय सुपरहिट टी20 टूर्नामेंट से शुरू से ही बॉलीवुड का रिश्ता भी रहा है। कई फिल्म स्टार्स फ्रेंचाइजियों के मालिक हैं तो कई सेलेब्स भी अपनी-अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करते दिखते हैं। अब खबर है कि 30 मार्च को मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान गुवाहाटी में लाइव परफॉर्म करने वाली हैं। उस दिन वहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जाएगा।

यह राजस्थान का जयपुर के साथ दूसरा होम ग्राउंड है। मैच रात 7.30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन मुकाबले से सारा ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाने पहुंचेंगी। आईपीएल के पिछले सीजनों में सिर्फ एक ओपनिंग सेरेमनी होती थी, लेकिन BCCI इस बार सभी 13 मेजबान शहरों में उद्घाटन समारोह का आयोजन करवा रहा है। आईपीएल का पहला मैच RCB और KKR के बीच खेला गया था। उस मैच से पहले श्रेया घोषा, करन औजला और दिशा पाटनी ने शानदार प्रस्तुति दी थी।