एक्टर अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर आज शुक्रवार (28 मार्च) को रिलीज हो गया। अजय ‘अमय पटनायक’ के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता है। मूवी में अजय के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर के भी अहम रोल हैं। टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अजय ने टीजर साझा करते हुए लिखा, “74वीं छापेमारी, 4200 करोड़। इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी।” इससे पहले निर्माताओं ने ‘रेड 2' की रिलीज डेट की घोषणा की थी, जो कि 1 मई है।
इंस्टाग्राम पर ‘रेड 2' का पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने बताया कि वे ‘अमय पटनायक’ के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड. फिल्म ‘रेड 2' सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देने के लिए तैयार है।” साल 2018 में आई ‘रेड' के सीक्वल की कहानी IRS अधिकारी अमय पटनायक की वापसी पर आधारित है। यह आयकर विभाग के अधिकारियों के वास्तविक जीवन के छापों पर बेस्ड है।
गौरतलब है कि फिल्म की आधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने अप्रैल 2020 में की थी, जिसका प्री-प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था। अजय फिल्म में ‘अमय’ के रूप में भूमिका दोहराते नजर आएंगे। रितेश विलेन के रूप में दिखेंगे, जबकि वाणी कपूर ने इलियाना डिक्रूज की जगह ली है। अजय के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो अजय के पास ‘सन ऑफ सरदार' का सीक्वल भी है। अजय की पिछली फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा ‘सिंघम अगेन' थी, जो पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई थी। ‘ज्वेल थीफ’ में सैफ शातिर ठग तो जयदीप माफिया बॉस के रूप में दिखेंगे
सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर की फिल्म ‘ज्वेल थीफ : द हीस्ट बिगिंस’ पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही है। अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “जितना बड़ा जोखिम, उतनी ही मीठी चोरी। आ रहा है अविश्वसनीय - ज्वेल थीफ।” यह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म है, जो 'वार' और 'पठान' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।
फिल्म मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। फिल्म का डायरेक्शन रोब्बी ग्रेवाल और कूकी गुलाटी कर रहे हैं। फिल्म में सैफ एक शातिर ठग के रोल में हैं। सैफ इसमें जयदीप के साथ उलझते दिखेंगे। जयदीप ने एक माफिया बॉस की भूमिका निभाई है। कुणाल और निकिता दत्ता भी अहम किरदार में होंगे। इसमें जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस है।
सिद्धार्थ ने फिल्म के बारे में कहा कि ‘ज्वेल थीफ’ को हम नेटफ्लिक्स पर लाना चाहते थे।ये फिल्म रोमांच और मनोरंजन से भरपूर है। सैफ और जयदीप दोनों ही अच्छे कलाकार हैं। इस जोड़ी के साथ काम करना अच्छा अनुभव था। लगभग 18 सालों के बाद सैफ के साथ फिर से जुड़ना पुरानी यादों को ताजा करने वाला था।