सलमान खान अभिनीत, बहुप्रतीक्षित और चर्चित फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया। ट्रेलर ने फिल्म के प्रति उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं। एक्शन से लबरेज इस ट्रेलर में सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ मिलकर आतंकवादियों का सफाया करते नजर आ रहे हैं। निर्देशक अली अब्बास जफर ने जिस गति और चपलता से ट्रेलर को पेश किया है उससे फिल्म के प्रति दर्शकों की बेताबी बढ़ गई है। वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर लम्बे समय से कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जिसके प्रति दर्शकों की दीवानगी देखते ही बनती हो। ‘टाइगर जिंदा है’ से ऐसी उम्मीदें हैं। वैसे भी यह इस वर्ष की अन्तिम प्रदर्शित होने वाली फिल्म है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
कबीर खान निर्देशित 'एक था टाइगर' (2012) की यह सीक्वल फिल्म है जिसकी शुरूआत वहीं से होती है जहाँ पर एक था टाइगर की समाप्ति हुई थी। अली अब्बास जफर ने 'टाइगर' की वापसी के लिए दमदार कारण पेश किया है। पूरी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है, जिसमें कल्पना का चटपटा छोंक दिया गया है।
सलमान खान की ट्यूबलाइट ने दर्शकों के साथ बॉक्स ऑफिस को निराश किया था लेकिन 'टाइगर जिंदा है' इन दोनों की निराशा को दूर करने का काम करेगी। ट्रेलर को एक बार देखने के बाद बार-बार देखने की इच्छा होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है एक्शन दृश्य, जो बेहतरीन नजर आ रहे हैं। फिल्म के बड़े परदे पर यह दृश्य दर्शकों को बेहद रोमांचित करेंगे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लम्बा वीकेंड मिलेगा, जिसका फायदा उसे जरूर होगा। 25 दिसम्बर को सोमवार है उस दिन क्रिसमस की छुट्टी होने के साथ ही स्कूलों व कॉलेजों में सर्दियों की छुट्टियाँ शुरू हो जाती हैं जिससे युवा वर्ग पूरी तरह से आजाद हो जाता है। ऐसे में सिनेमाघरों में युवाओं की भीड एक अलग नजारा पेश करेगी।