'टाइगर जिन्दा है' धमाका: एक झटके में लागत के अतिरिक्त कमाए 70 करोड

वर्ष 2012 में आई कबीर खान निर्देशित सलमान खान की पहली 200 करोडी फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिन्दा है' अपनी घोषणा के समय से ही चर्चाओं में है। गत दिनों प्रदर्शित हुए इसके ट्रेलर और पहले गाने ने यूट्यूब पर सर्वाधिक देखने जाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने भी प्रदर्शन पूर्व 220 करोड की कमाई करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

टाइगर जिंदा है 150 करोड की लागत से बनी फिल्म है जिसका ज्यादातर हिस्सा विदेशों में शूट किया गया है। इस फिल्म के म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स 90 करोड में बेचे गये हैं और इसके सिनेमाघर वितरण अधिकार 130 करोड में बेचे गये हैं। यह आदित्य चोपडा की अब तक की सर्वाधिक महंगी फिल्म है, जिसकी लागत उन्होंने इन वितरण अधिकारों को बेचने के साथ ही 70 करोड अर्थात् आधी लागत का मुनाफा अपनी जेब में डाल लिया है।