बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक था टाइगर’ अब बड़े पर्दे पर फिर से देखने को मिलेगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, यह रोमांचक री-रिलीज़ दर्शकों के लिए एक खास मौका होगा, जिसमें वे इस एक्शन-थ्रिलर का मज़ा फिर से सिनेमाघरों में ले सकेंगे।
2012 में रिलीज़ हुई कबीर खान निर्देशित ‘एक था टाइगर’ उस साल की सबसे बड़ी हिट्स में रही थी। यशराज फ़िल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह पहली फिल्म थी, जिसने दर्शकों को टाइगर (सलमान खान) के किरदार से परिचित कराया और आगे चलकर इस फ्रेंचाइज़ की नींव रखी। फिल्म में कैटरीना कैफ़ मुख्य भूमिका में थीं, जबकि रणवीर शौरी, रोशन सेठ, गिरीश कर्नाड और गवी चहल ने अहम किरदार निभाए थे।
री-रिलीज़ से उन दर्शकों को भी अवसर मिलेगा, जिन्होंने 2012 में इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा था। साथ ही, सलमान के फैंस के लिए यह पुरानी यादों को ताज़ा करने का बेहतरीन मौका होगा।
फिल्म की री-रिलीज़ के साथ ही सलमान खान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। उनकी आगामी वॉर ड्रामा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज़ कर दी हैं। वहीं, कबीर खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान 2’ पर संभावित पुनर्मिलन की भी चर्चा है, जिससे एक बार फिर उसी भावनात्मक कहानी कहने का अनुभव मिल सकता है, जो उनकी पिछली साझेदारी की पहचान थी।