सलमान खान पर 'भाभीजी घर पे हैं' एक्टर आसिफ शेख का खुलासा, पिता सलीम खान के सामने आज भी...

टीवी शो 'भाभीजी घर पे हैं' से लोकप्रिय हुए अभिनेता आसिफ शेख न सिर्फ छोटे पर्दे पर, बल्कि बड़े परदे पर भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' में उन्होंने सलमान खान के साथ निगेटिव किरदार निभाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में आसिफ ने सलमान और उनके पिता, दिग्गज लेखक सलीम खान से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं।

उन्होंने बताया कि वह अक्सर सलमान के फार्महाउस जाया करते थे, लेकिन वहां उनका ज्यादा वक्त सलीम खान के साथ ही गुजरता था। सलीम खान के विचार, उनकी कहानियां और उनका हास्यबोध उन्हें हमेशा प्रभावित करता था। आसिफ ने कहा कि वह इतने गहरे और समझदार इंसान हैं कि उनके साथ बैठना अपने आप में एक अनुभव होता है।

अतुल अग्निहोत्री से दोस्ती और सलीम खान से सीख

आसिफ ने आगे बताया कि सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री उनके बेहद करीबी दोस्त रहे हैं। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हम अकसर सलीम अंकल के साथ बैठकर लंबी बातचीत करते थे। उनसे मैंने जिंदगी के कई अहम सबक सीखे। उन्होंने हमें बताया कि किस तरह अमिताभ बच्चन को पहली फिल्म में कास्ट किया गया था और भी कई अनकही कहानियां सुनाईं।”

सलीम खान से मिली एक सीख का ज़िक्र करते हुए आसिफ ने कहा, “उन्होंने कहा था कि किसी को कुछ देने के दो तरीके होते हैं – दिखावा करके या चुपचाप। ये चीज़ इंसान के असली चरित्र को उजागर करती है।”

सलमान की इज़्ज़त और पिता के सामने झिझक

आसिफ ने यह भी साझा किया कि सलीम खान अपने बेटे सलमान के सबसे बड़े आलोचक हैं। वह बिना लाग-लपेट के सामने सच कह देते हैं। यही वजह है कि सलमान, एक बड़े स्टार होने के बावजूद, पिता के सामने झिझक जाते हैं।

आसिफ ने कहा, “मुझे याद है जब सलमान नए-नए स्टार बने थे, तब भी अपने पिता के सामने उनकी ज़ुबान लड़खड़ा जाती थी। सलीम अंकल के सामने बोलने की हिम्मत उनमें आज तक नहीं आई। यह उनकी इज़्ज़त और सम्मान को ही दर्शाता है।”

साथ ही उन्होंने सलीम खान की एक और बात याद दिलाई, “अगर आप किसी इंसान को समझना चाहते हैं, तो उसके दोस्तों, नौकरों और फोन नंबर की उम्र पर ध्यान दीजिए। इससे उसके असली व्यक्तित्व की झलक मिल जाती है।”