दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने पिछले दिनों कहा था कि बॉलीवुड स्टार्स 40 करोड़ रुपए तक फीस लेते हैं, लेकिन उनकी फिल्में कभी-कभी सिर्फ 3.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाती हैं। स्टार्स हिट की गारंटी नहीं दे सकते। अब तीन दशक से भी ज्यादा समय से फैंस के दिलों पर राज कर रहे एक्टर सैफ अली खान (54) ने इस पर रिएक्शन दी है। सैफ ने इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में शिरकत करते हुए कहा कि स्टार्स की सैलरी पर चर्चा करना हमेशा से थोड़ा पेचीदा और कॉम्प्लेक्स रहा है, क्योंकि इसमें कई चीजें शामिल होती हैं। वे पे चेक में कटौती करना चाहते हैं।
मुझे लगता है कि अब मुझे अपना खुद का यूनियन बना लेना चाहिए। मुझे यकीन है कि वे सही हैं, लेकिन जैसे ही सैलरी कटने की बात आती है मैं थोड़ा नर्वस हो जाता हू। सैलरी में कटौती नहीं होनी चाहिए! हमारी इंडस्ट्री की अपनी अलग ही इकोनोमी है। जब आप किसी बड़े स्टार के पास जाते हैं, तो कई बार वो कहते हैं कि अगर आप मुझे चाहते हैं, तो इसकी इतनी कीमत होगी और लोग वो कीमत देने को तैयार हो जाते हैं। कभी-कभी इसमें गड़बड़ी भी हो जाती है. लेकिन हमारे यहां बिजनेसमैन हैं।
फिल्म इंडस्ट्री खुद एक तरह से फाइनेंशियल हब बन चुकी है और लोग इस पर निशाना साधते हैं। करण इस मामले में सबसे समझदार इंसान हैं। करण जिस मुद्दे की बात कर रहे हैं, वो ये है कि आजकल कुछ स्टार्स बहुत ज्यादा पैसे तो ले लेते हैं लेकिन काम पूरा नहीं करते। ऐसा ज्यादा समय तक नहीं चल सकता लेकिन हम इतनी ज्यादा फीस नहीं लेते। हम इस मंदी से बचे हुए हैं।
धर्म जैसे टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत : सैफओम राउत के डायरेक्शन में बनी पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ पिछले साल रिलीज हुई थी। इसमें सैफ ने रावण का किरदार निभाया था। सैफ और राउत के खिलाफ एक वकील ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। अब सैफ ने इन विवादों पर चुप्पी तोड़ी है। सैफ ने कहा कि एक मामला था और अदालत ने कुछ ऐसा फैसला लिया था जिसमें कहा गया था कि एक अभिनेता स्क्रीन पर जो कुछ भी कहता है, उसके लिए वह जिम्मेदार है।
मुझे पता है कि बहुत से लोग जो चाहें कहने या करने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। हम सभी को खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा और थोड़ा सावधान रहना होगा। वरना, परेशानी हो सकती है। धर्म जैसे टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। धर्म जैसे कुछ एरिया हैं जिनसे आपको दूर रहने की जरूरत है।
हम यहां परेशानी पैदा करने के लिए नहीं हैं। ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर भी खूब आलोचना हुई थी जिसने मेरी समझ को पहले से और आकार दिया। बता दें कि ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति सेनन भी थे। सैफ के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी फिल्म देवरा : पार्ट 1 आज शुक्रवार (27 सितंबर) को रिलीज हो गई है। इसमें सैफ विलेन की भूमिका में हैं। साथ ही जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी हैं।