बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कायम है 'RRR' का जादू, चौथे सप्ताह में की इतने करोड़ की कमाई

बीते महीने 25 मार्च को रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'आरआरआर' हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 28वें दिन 1.02 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 'आरआरआर' ने चौथे सप्ताह में कुल 14.72 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म अब तक 258.51 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' यश की फिल्म 'केजीएफ 2' की रिलीज के बाद कमाई में धीमी पड़ गई। हालांकि, फिल्म ठीक-ठाक कारोबार करती रही। फिल्म के वर्ल्ड वाइड कारोबार की बात करें तो 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

बताते चलें कि फिल्म 'RRR' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में 132.59 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 76 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 35.20 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 14.72 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, फिल्म 'आरआरआर' ने 3 दिन में 50 करोड़ रुपये, 5 दिन में 100 करोड़ रुपये, 9 दिन में 150 करोड़ रुपये, 13 दिन में 200 करोड़ रुपये और 17 दिन में 225 करोड़ रुपये और 23 दिन में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।

इन OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी RRR

RRR को OTT प्लेटफॉर्म ZEE 5 और Netflix पर रिलीज किया जाएगा। Zee5 और Netflix ने फिल्म के डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं, जिसमें Netflix हिंदी-डब किए गए वर्जन को डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है और Zee5 तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्जन को रिलीज कर रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी, अंग्रेजी, कोरियाई, पुर्तगाली, तुर्की और स्पेनिश में उपलब्ध होगी। हालांकि, अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्मों ने अपनी ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि 25 मई से जून की शुरुआत में इसकी डिजिटल स्क्रीनिंग हो सकती है। फिल्म को ऑनलाइन रिलीज किए जाने की सबसे अधिक संभावना 3 जून, 2022 को है। हालाकि, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफीसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

फिल्म 'आरआरआर' में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट भी हैं। वहीं, फिल्म में अजय देवगन और श्रिया सरन का कैमियो रोल है।