नंबर-1 फिल्‍म बनी RRR, 24 दिनों में देशभर में कमाए 751 करोड़,वर्ल्‍डवाइड 1100 Cr

बॉक्‍स ऑफिस पर राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की RRR रिलीज के 24 दिन बाद भी टिकट ख‍िड़की पर टिकी हुई है। इस फिल्‍म ने 24 दिनों में सिर्फ हिंदी वर्जन से 251.22 करोड़ रुपये की कमाई (RRR Box Office Collection Day 24) कर ली है। RRR ने रिलीज के 24वें दिन रविवार को हिंदी वर्जन से 3.75 करोड़ रुपये की कमाई (RRR Box Office Collection) की शानदार है। शानदार इसलिए कि इसके सामने यश की KGF2 है, जिसने रविवार को सिर्फ हिंदी से 50 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में 'रॉकी' के क्रेज के आगे 'राम' और 'भीम' का टिके रहना अपने आप में तारीफ के काबिल है।

RRR पिछले महीने 25 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म ने जहां वर्ल्‍डवाइड 1100 करोड़ के आंकड़े के करीब है, वहीं सिर्फ देशभर में इसने 24 दिन में 751।65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। राजामौली की इस पीरियड ड्रामा फिल्‍म ने अपने चौथे वीकेंड में हिंदी वर्जन से 9.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस फिल्‍म ने शनिवार और शुक्रवार को 3-3 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था।

आपको बता दे, RRR ने विवेक अग्‍न‍िहोत्री की 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। महामारी के बाद रिलीज फिल्‍मों में 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' 251 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ अब तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म थी। लेकिन एसएस राजामौली अब हिंदी वर्जन से कमाई के मामले में इससे आगे निकल चुकी है।