2 News : 11.96 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप पर रेमो ने शेयर की पोस्ट, ‘वनवास’ फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

फेमस कोरियोग्राफर व फिल्ममेकर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा समेत 7 अन्य लोगों पर हाल ही एक डांस ग्रुप ने 11.96 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। अब रेमो ने एक पोस्ट के जरिए इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि लोग अफवाहें फैला रहे हैं। रेमो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें लिखा, “कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से हम लोगों को जानकारी मिली है कि हम लोगों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज हुई है और बोला जा रहा है कि हम लोगों ने एक डांस ग्रुप के साथ धोखाधड़ी की है।

लेकिन मुझे बोलते हुए अफसोस हो रहा है कि इस तरह की खबरें क्यों फैलाई जा रही है। हम सभी लोगों से ये गुजारिश करना चाहते हैं कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और ये सारी खबरें झूठी हैं और लोग हमें लेकर अफवाह फैला रहे हैं। हम अपना केस वक्त पर छोड़ रहे हैं और जो भी मदद लगेगी हम लोग अथॉरिटी से मिलकर बात करेंगे। मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैंस के सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं और वो लोग जिस तरह से हम पर प्यार लुटाते हैं, हमारे लिए वो बेहद मायने रखता है।

उल्लेखनीय है कि एक 26 साल के डांसर ने 16 अक्टूबर को मुंबई के मीरा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने धारा 465 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय न्याय संहिता के तहत ये मामला दर्ज किया। FIR के मुताबिक डांसर और उसके ग्रुप के साथ साल 2018 से जुलाई 2024 के बीच चीट किया गया था। इस ग्रुप ने टीवी के एक शो में परफॉर्म कर ट्रॉफी जीती थी।

अनिल शर्मा की मूवी ‘वनवास’ में है नाना पाटेकर व उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिकाएं

पिछले साल ‘गदर 2’ से पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दशहरा के दिन अपनी नई फिल्म ‘वनवास’ का ऐलान किया था। इसके बाद से ही फैंस में इस फिल्म को लेकर कई जिज्ञासाएं पैदा हो गईं। फिल्म में दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर और अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा मेन रोल में हैं। आज सोमवार (21 अक्टूबर) को मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया।

साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘इस क्रिसमस अपनों को पहचानिए। अनिल शर्मा एक बार फिर आपको एक इमोशनल रोलरकॉस्टर राइड पर ले जाने के लिए आ रहे हैं। वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।” पोस्टर में नाना और उत्कर्ष दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जी स्टूडियोज और अनिल पहले भी साथ काम कर चुके हैं। इनकी साझेदारी में ‘गदर : एक प्रेम कथा’, ‘अपने’ और ‘गदर 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनी हैं। अनिल हमेशा फिल्मों में इमोशन और परिवार का महत्व बताते दिखते हैं।

‘वनवास’ की कहानी भी कुछ ऐसी ही बताई जा रही है। यह एक टाइमलेस थीम पर बेस्ड होगी। यह दिखाएगी की कैसे फर्ज, सम्मान और कर्म के परिणाम जिंदगी को आकार देते हैं। फिल्म को अनिल ने लिखा, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। फिल्म में नाना व उत्कर्ष के साथ खुशबू सुंदर, सिमरत कौर व राजपाल यादव भी हैं।