धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री, यंग जेनरेशन के दो नए सितारे निभाएंगे पुलिस वालों की भूमिका

YRF Spy Univers की फिल्मों से व्यस्त चल रहे आदित्य चोपड़ा ने अब कुछ समय के लिए इससे ब्रेक लेने का मानस बनाया है। ऐसा नहीं है कि वे कोई काम नहीं करेंगे, वे काम करेंगे लेकिन स्पाई फिल्मों के स्थान पर अब उन्होंने अपनी पहली सफल फ्रेंचाइजी धूम के अगले भाग को बनाने का फैसला लिया है।

पिछले कई महीनों से धूम 4 को लेकर अफवाहों का बाजार गरम था। इस फिल्म के लिए कभी शाहरुख खान तो कभी अक्षय कुमार का नाम सामने आ रहा था। लेकिन अब यशराज बैनर की सबसे चर्चित और मशहूर फिल्म ‘धूम’ के अगले पार्ट में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है। एक्टर के 42वें बर्थडे पर यह खबर सामने आई है कि ‘धूम 4’ में रणबीर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।

सुनने में आया है कि मेकर्स और रणबीर के बीच इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से डिस्कशन जारी था। सूत्रों की मानें तो, ‘रणबीर को हमेशा से ही इस फिल्म में इंटरेस्ट था। वो इसका बेसिक आइडिया सुनकर ही इस पर काम करने के लिए तैयार थे और अब यह कन्फर्म हो गया है कि वो ‘धूम 4’ का हिस्सा होंगे।

पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर ने निर्माताओं को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है और चोपड़ा लेखक विजय कृष्ण आचार्य के साथ स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वाईआरएफ पूरी फ्रैंचाइज़ को पूरी तरह से 'रीबूट' करने पर विचार कर रहा है और रणबीर इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। रणबीर के अलावा, बाकी कास्टिंग जल्द ही होने वाली है और चौथी फिल्म में पुरानी धूम फिल्मों से किसी को भी कास्ट नहीं किया जाएगा।

कहा जा रहा है, धूम आदित्य चोपड़ा की प्रिय फ्रेंचाइजी है और उन्होंने वर्तमान समय के अनुरूप इसे रीबूट करने का फैसला किया है। पिछले सभी भागों की तरह, धूम 4 (धूम रीलोडेड) की पटकथा आदित्य चोपड़ा ने विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर विकसित की है। विचार और दृष्टि चौथी धूम फिल्म के साथ पहले जैसा सिनेमाई अनुभव बनाने की है।

सुनने में यह भी आया है कि ‘धूम 4’ में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे अन्य कलाकार नजर नहीं आएंगे। मेकर्स इस बार इस फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि रीबूट बना रहे हैं। इसकी कहानी नए सिरे से क्रिएट की जाएगी। धूम 4 में पुलिस के दोस्त की जोड़ी की भूमिका निभाने के लिए युवा पीढ़ी के दो बड़े नायक आएंगे।

धूम 4 को हॉलीवुड की एक्शन-बड़ी फिल्मों से मुकाबला करने के लिए एक बड़ी सिनेमाई तमाशा बनाने का विचार है। यह रणबीर के करियर की 25वीं फिल्म भी होगी और वह चाहते हैं कि यह एक बड़ा बेंचमार्क बने, जो एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को परिभाषित करे। लोकप्रिय स्टार, जो आज 28 सितंबर को 42 वर्ष के हो गए, ने अब 2028 तक अपनी पाइपलाइन बुक कर ली है।

रामायण 1 और 2 को खत्म करने के बाद, धूम 4 है, उसके बाद एनिमल पार्क है, जो उनकी मेगा-सफल एनिमल का प्रत्याशित सीक्वल है, जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी।

'धूम' सीरीज की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इसके पहले पार्ट में जॉन अब्राहम ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं 2006 में रिलीज हुई 'धूम 2' में ऋतिक रोशन चोर बने थे। 2013 में जब 'धूम 3' रिलीज हुई तो उसमें आमिर खान लीड और डबल रोल में थे।