एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह हाल ही में गंभीर चोट का शिकार हो गई हैं, जिसके बाद उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रकुल को यह चोट तब लगी जब वह जिम में वर्कआउट कर रही थीं। रकुल 80 किलो डेडलिफ्ट का सेशन कर रही थीं, लेकिन बिना बेल्ट डेडलिफ्ट करने की वजह से उनकी पीठ में खिंचाव आ गया। रकुल को एक हफ्ते तक बेड पर आराम करने के लिए कहा गया है। यह खबर सामने आने के बाद से रकुल के फैंस काफी चिंतित हैं। वे अपनी प्रिय एक्ट्रेस के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रकुल के साथ यह हादसा 5 अक्टूबर को हुआ था, जिसके बाद से वह रेस्ट ले रही हैं। सूत्र ने बताया कि उस दिन सुबह रकुल जिम में वर्कआउट कर रही थीं। वह 80 Kg. का डेडलिफ्ट कर रही थीं लेकिन इस दौरान उन्होंने बेल्ट नहीं पहना था। ऐसे में रकुल की पीठ में चोट आ गई। इसके बावजूद रकुल ने वर्कआउट के लिए खुद को पुश किया और एक्सरसाइज जारी रखी। इसके चलते उनकी चोट ज्यादा गंभीर हो गई। उन्हें डॉक्टर ने कंप्लीट बेड रेस्ट करने को कहा है। उनकी L4, L5 और S1 नसें जाम हो गई हैं।
उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस तकलीफ में भी रकुल ने शूटिंग जारी रखी है। वह पेन किलर के सहारे ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग कर रही हैं। इस मूवी में अजय देवगन और आर. माधवन भी हैं। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। उसमें रकुल और अजय के साथ तब्बू और जिमी शेरगिल भी थे। रकुल की पिछली फिल्म ‘इंडियन 2’ थी।
वरुण धवन ने आदित्य चोपड़ा से की थी उन्हें लेकर एक्शन फिल्म बनाने की मांगवरुण धवन इन दिनों स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' को लेकर लाइमलाइट में हैं। सीरीज का ट्रेलर मंगलवार (15 अक्टूबर) को रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वरुण समेत पूरी टीम पहुंची। इस दौरान वरुण ने खुलासा किया कि कैसे एक बार डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें एक्शन फिल्में देने से मना कर दिया था। वरुण ने कहा कि मैंने आदित्य से पूछा कि वे यंग टैलेंट्स के साथ एक एक्शन फिल्म क्यों नहीं बना सकते और क्या वे मुझे किसी फिल्म में कास्ट कर सकते हैं।
तब उन्होंने कहा कि वे मुझे सिर्फ एक्टिंग रोल्स देना चाहते थे, एक्शन नहीं। लेकिन मैं उनका पीछा करता रहा और फिर उन्होंने मुझसे कहा कि देखो मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैं तुम्हें अभी वो बजट नहीं दे सकता। आदित्य ने मुझसे कहा कि आप उस जगह पर नहीं हैं जहां मैं आपको इतना बड़ा बजट दे सकूं। मैं इसके बारे में सोचता रहा और फिर बाद में उनसे पूछा कि बजट क्या है। इसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि आपको कुछ बड़ा करने की जरूरत है।
जब ‘सिटाडेल : हनी बनी’ आई, तो मैंने राज और डीके के साथ-साथ अमेजन से भी पूछा कि बजट क्या है क्योंकि मुझे ये ज्ञान आदित्य से मिला कि किसी चीज को एक्शन में अच्छा दिखाने के लिए कितनी जरूरत होती है। मुझे ये प्लेटफॉर्म देने के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं क्योंकि एक्शन को बड़ा और एक्टर्स को लाइफ से बड़ा दिखाने के लिए इसकी जरूरत है। 'सिटाडेल: हनी बनी' 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।