साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयान’ पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में है। शुक्रवार (20 सितंबर) को फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट हुई। रजनीकांत इवेंट में मौजूद थे, जबकि अमिताभ वीडियो कॉल के जरिए इसका हिस्सा बने। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ने अमिताभ के उस दौर को याद किया जब वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। रजनीकांत ने कहा कि जब अमिताभ फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे तब उन्हें बहुत घाटा हुआ। वे वॉचमैन को पैसे तक नहीं दे पाते थे।
उनके जुहू वाले घर की बोली तक लगी। पूरा बॉलीवुड उन पर हंस रहा था…दुनिया बस आपके गिरने का इंतजार करती है। तीन साल में, उन्होंने सारे प्रचार किए, कौन बनेगा करोड़पति होस्ट किया और वापस सारा पैसा कमाया। इसके बाद, जुहू वाले घर समेत तीन घर खरीदे उसी रोड पर। वो एक प्रेरणा हैं। वे 81 साल के हैं, और एक दिन में 10 घंटे काम करते हैं। अमिताभ के पिता बहुत महान लेखक थे।
उनके प्रभाव से वो कुछ भी कर सकते थे। लेकिन बिना परिवार के प्रभाव के उन्होंने अकेले अपना करिअर बनाया। एक बार अमिताभजी का एक बुरा एक्सीडेंट हो गया था। उस वक्त इंदिरा गांधी एक कॉन्फ्रेंस के लिए विदेश गई हुई थीं। जब उन्हें एक्सीडेंट का पता चला, वो तुरंत भारत वापस आ गईं। उसके बाद ही सबको पता चला कि राजीव गांधी और अमिताभजी ने साथ में पढ़ाई की है। उल्लेखनीय है कि रजनीकांत व अमिताभ ‘अंधा कानून’, ‘गिरफ्तार’ व ‘हम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
चेन्नई एयरपोर्ट पर गुस्से में दिखे रजनीकांत, वीडियो वायरलरजनीकांत (73) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रजनीकांत पहले तो पैपराजी से बहुत ही हंसते हुए बात करते हैं, लेकिन अगले ही पल काफी गुस्से में आ जाते हैं। दरअसल शुक्रवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने रजनीकांत से राजनीति से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसके बाद उन्हें अचानक गुस्सा आ गया। उन्होंने तुरंत ऐसे सवाल करने के लिए मना किया।
हालांकि इसके बाद उन्होंने दूसरे सवालों के सही से जवाब दिए। एयरपोर्ट पर उनसे पैपराजी ने सवाल किया कि उन्हें डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बनने की अफवाहों पर क्या कहना है। इस सवाल पर रजनीकांत भड़क गए और उन्होंने सीधे कह दिया कि उनसे कोई भी पॉलिटिकल सवाल न पूछा जाए। आपको बता दें कि रजनीकांत को आखिरी बार फिल्म 'लाल सलाम' में देखा गया था।
अब उनकी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वेट्टैयान' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर टीजे ग्नानवेल हैं। इस फिल्म से ही अमिताभ तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है जिसमें फहद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वॉरियर भी अहम भूमिका में दिखेंगे।