साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयान’ की लंबे समय से चर्चा चल रही है। यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज शुक्रवार (20 सितंबर) को मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर फैंस की बेकरारी और बढ़ा दी है। गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने का टाइटल 'हंटर वंतार' है, लेकिन इसका सिर्फ ऑडियो ही नजर आ रहा है। अभी इस गाने का वीडियो रिलीज नहीं हुआ है।
मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा है, “द हंटर आ गया है। वेट्टैयान का दूसरा जबरदस्त सिंगल #हंटरवंतार अब रिलीज हो गया है।” पोस्टर में रजनीकांत ब्राउन शर्ट के साथ सफेद पैंट में दिख रहे हैं। उन्होंने गले पर रुमाल बांध रखा है। काला चश्मा लगाए रजनीकांत ने हाथों में कुल्हाड़ी ले रखी है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ था, जिसका टाइटल 'मनासिलायो' था। उसमें रजनीकांत डांस करते नजर आए थे।
रजनीकांत की यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, मंजू वारियर, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, दुशारा विजयन और वीजे रक्षण भी हैं। अमिताभ और रजनीकांत 32 साल बाद साथ काम कर रहे हैं। पहले इस फिल्म की टक्कर साउथ इंडियन एक्टर सूर्या की मचअवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ से होने वाली थी। हालांकि सूर्या ने रजनीकांत के सम्मान में अपनी फिल्म आगे खिसका दी।
इससे पहले गुरुवार को फिल्म की प्रोडक्शन हाउस लायका प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘बिग बी’ का स्वागत किया। उन्होंने 23 सैकंड का वीडियो शेयर कर ट्वीट किया कि, “वेट्टैयान के पावर हाउस से मिलिए। अमिताभ बच्चन को सत्यदेव के रूप में पेश किया जा रहा है। उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन को देखने के लिए तैयार हो जाइए।”
करीना की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को हुई थी रिलीजकरीना कपूर खान की थ्रिलर सस्पेंस फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के मेकर्स ने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है। मेकर्स ने फिल्म का दिल छू लेने वाला गाना ‘याद रह जाती है’ का नया वर्जन रिलीज किया है। यह साल 2005 में आई करीना की फिल्म ‘बेवफा’ के गाने से जुड़ी यादों को ताजा करता है। गाना भावनात्मक गहराई वाला है, जो फिल्म की कहानी के साथ परफेक्ट फिट है।
मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ‘याद रह जाती है’ टाइटल वाले गाने से पर्दा उठाया है। मेकर्स का मानना है कि फिल्म का कंटेंट बहुत अच्छा है और ये एक स्लो-बिल्डिंग कहानी है जो वर्ड-ऑफ-माउथ एक्साइटमेंट पर निर्भर करती है। इसीलिए यह गाना फिल्म के बाद रिलीज करने का फैसला किया गया है। यह करीना की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है, जो 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इसमें करीना के साथ ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे कलाकार हैं। हंसल मेहता द्वारा डायरेक्टेड और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखी गई यह कहानी, महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रजेंट किया है। इसे शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना ने प्रोड्यूस किया है।