एक्टर आर. माधवन वेब सीरीज 'ब्रीद' से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। जिसका ट्रेलर अभी कुछ देर पहले ही रिलीज़ किया गया है जिसें काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 26 जनवरी को रिलीज होगी। ऐसा पहली बार होगा जब आर. माधवन किसी वेब सीरीज में काम करने जा रहे है।
फिल्म की कहानी एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है। एक ऐसा किरदार जो अपने बच्चे की जान बचाने के लिए दुसरो की जान लेना शुरू कर देता है क्योकि उसके बच्चे के शरीर को ऐसे खून की ज़रूरत है जो खरीदने पर भी नहीं मिल रही। तो वही फिल्म का दुसरा मुख्य किरदार एक पुलिस अफसर है, जो खुद भी प्रताड़ित है। किस तरह कई मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया जाता है, यह देखने वाली बात होगी। मर्डर करने वाले शक्श के किरदार में आर।माधवन हैं और पुलिस अफसर की भूमिका में अमित साध हैं।
इस वेब सीरीज में आर. माधवन के अलावा अमित साध, सपना पब्बी और अथर्व विश्वकर्मा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह सीरीज तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।