निर्देशक सुकुमार और अभिनेता अल्लू अर्जुन की वर्ष 2021 में प्रदर्शित हुई फिल्म पुष्पा: द राइजिंग ने कोरोना महामारी के बाद दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी। इस फिल्म को पैन इंडिया के तौर पर प्रदर्शित किया गया था। तमिल, तेलुगू के साथ-साथ इसने हिन्दी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई की थी। इसके बाद से दर्शक इस फिल्म के दूसरे भाग पुष्पा 2: द रूल का इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि दर्शकों की पसन्द पर खरा उतरने के चक्कर में इसे री शूट किया गया है, जिससे इसकी लागत 500 करोड़ तक पहुँच गई है। यह फिल्म 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आने की तैयारी में है।
बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल होगी इसमें कहीं कोई दोराय नहीं है। सिनेमाई प्रदर्शन से पूर्व ही पुष्पा 2 जबरदस्त कमाई करने में सफल रही है। प्राप्त समाचारों के अनुसार पुष्पा 2 के सिनेमा प्रदर्शन अधिकार 650 करोड़ में बिके हैं। यह अपने आप में एक बहुत बड़ी रकम है। वितरकों और प्रदर्शकों का इस फिल्म पर इतना बड़ा दांव लगाना अपने आप में आश्चर्य की बात है। इसके साथ ही पुष्पा 2 को ओटीटी प्लेटफार्म से बड़ी रकम प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के पैन इंडिया अधिकार खरीदे हैं जिसके लिए इसने 270 करोड़ की रकम अदा की है।
पुष्पा 2 को लेकर कहा जा रहा है कि यह वर्ष 2024 की पहली और आखिरी ऐसी फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम कर चुकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी। उम्मीद की जा रही है भारत में ही यह फिल्म 800 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो यह अपने आप में एक आश्चर्य होगा।
वैश्विक स्तर पर पुष्पा 2 को लेकर यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारत के अतिरिक्त विदेशों से भी बड़ा कारोबार करने में सफल होगी। ट्रेड विश्लेषकों को उम्मीद है कि पुष्पा 2 वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ने में सफल हो जाएगी।
लेकिन यह तभी सम्भव है जब फिल्म को चीन में प्रदर्शित करने की मंजूरी मिल जाए। आमिर खान की दंगल ने केवल चीन से 1100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। अब अगर चीन में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को प्रदर्शन की इजाजत मिल जाती है तो यह आंकड़ा प्राप्त करना सहज महसूस किया जा सकता है।