फिल्म पद्मावती को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर बीतते दिन के सात इस फिल्म के साथ एक नया विवाद जुड़ता जा रहा है। अब कोटा के एक मॉल में राजपूत करणी सेना के कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ की है। बताया जा रहा है कि लोगों ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मॉल के थियेटर में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाया जा रहा था। एएनआई ने मॉल के इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके इस खबर की जानकारी दी है।