ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति अमेरिकी सिंगर निक जोनास पूरी दुनिया में लाइव कॉन्सर्ट करते हैं। निक मंगलवार (14 अक्टूबर) को अपने भाइयों केविन और जो जोनास के साथ अपने वर्ल्ड टूर के हिस्से के रूप में प्राग में एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। इसी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जैसे ही निक को लगता है कि उन्हें लेजर का निशाना बनाया जा रहा है, वे तेजी से मंच से भागते हैं। वीडियो में निक दर्शकों की तरफ ऊपर की ओर देखते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद निक सुरक्षाकर्मियों को कुछ संकेत देते हैं और मंच से भाग जाते हैं। वीडियो को उनके एक फैन पेज जोनास डेली न्यूज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “'जोनस ब्रदर्स को आज रात प्राग में कुछ देर के लिए अपना शो तब रोकना पड़ा जब दर्शकों में से किसी ने निक पर लेजर का निशाना साधा। उस व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल से हटा दिया गया और शो जारी रहा। मुझे खुशी है कि निक और बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं।” वीडियो ने निक के फैंस की चिंता बढ़ा दी है। कुछ यूजर उनकी सिक्योरिटी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
एक्स (ट्विटर) पर साझा किए गए एक अन्य वीडियो में निक के सिर पर लाल लेजर दिख रही है। जोनास ब्रदर्स ब्राजील नाम के पेज की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “'दोस्तों, एक फैन ने यह वीडियो अपलोड किया है, जो ठीक उसी क्षण को दिखाता है जब स्टेज पर लेजर से निक पर निशाना साधा गया। ऐसा लग रहा है जैसे वह इस घटना से काफी ज्यादा डर गए। ब्रेक के बाद शो फिर शुरू हुआ। आपको क्या लगता है?” इस घटना पर अभी तक जोनास ब्रदर्स ने कोई रिएक्शन नहीं दी है।
रामगोपाल वर्मा ने सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर किए ट्वीटहाल ही में मुंबई में राजनेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से ये बात सामने आई। बिश्नोई गैंग की सुपरस्टार सलमान खान से भी पुरानी दुश्मनी है। इस साल सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग में भी बिश्नोई गैंग का ही हाथ था। बाबा, सलमान के बेहद नजदीक थे।
अब मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखी है। वर्मा ने एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, “साल 1998 में जब हिरण को मारा गया था तो उस समय लॉरेंस बिश्नोई 5 साल का था। उसने 25 साल से अपने अंदर नफरत पाल रखी है। आज वो 30 साल का हो चुका है और उसका लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है क्योंकि उन्होंने हिरण की हत्या कर दी थी। क्या ये सच में जानवर के प्रति उसका प्यार है या फिर भगवान कोई जोक कर रहे हैं?”
उल्लेखनीय है कि सलमान ने साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान में काले हिरण का शिकार किया था, जिसे बिश्नोई समाज बहुत पवित्र मानता है। इसके बाद से बिश्नोई समाज सलमान से खफा है। साल 2018 में जब सलमान जोधपुर की कोर्ट में पेश हुए थे तो लॉरेंस ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।