
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान विवादों में घिर गईं। शो में वह 3 घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे दर्शकों में नाराजगी फैल गई। देरी के कारण उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। स्टेज पर पहुंचते ही वह भावुक हो गईं और रोने लगीं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
'मैंने कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया, मुझे बहुत अफसोस है'ऑडियंस की नाराजगी को देखते हुए नेहा कक्कड़ ने तुरंत माफी मांगी और भावुक होकर कहा, दोस्तों, आप सब वाकई बहुत प्यारे हैं। आपने इतनी देर तक धैर्य बनाए रखा, इसके लिए दिल से शुक्रिया। मुझे इंतजार करवाना बिल्कुल पसंद नहीं है, और मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया। लेकिन आज आप लोग तीन घंटे से मेरा इंतजार कर रहे हैं, इसका मुझे गहरा अफसोस है। यह पल मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आप सबने मेरे लिए अपना कीमती समय निकाला है, और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि आप सब झूमकर डांस करें।
हालांकि, कुछ दर्शकों ने उनका समर्थन किया, लेकिन कई फैंस इस देरी से नाराज दिखे। वायरल वीडियो में लोग चिल्लाते हुए नजर आए। एक व्यक्ति ने कहा, वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो! जबकि किसी और ने टिप्पणी की, यह भारत नहीं है, यह ऑस्ट्रेलिया है।
एक अन्य दर्शक ने तंज कसा, हम तीन घंटे से इंतजार कर रहे हैं। किसी ने मजाक में कहा, बहुत बढ़िया एक्टिंग! यह इंडियन आइडल नहीं है, यहां कोई जजमेंट नहीं मिलेगा।
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, रात 10 बजे स्टेज पर आईं जबकि शो का समय 7:30 बजे था। फिर रोने का नाटक किया और एक घंटे से भी कम समय में शो खत्म कर दिया। बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत।
इस बीच, नेहा कक्कड़ ने अपने सिडनी शो की तस्वीरें शेयर कर लिखा, थैंक यू सिडनी! लेकिन मेलबर्न शो के बाद कई फैंस उनकी टाइम मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठा रहे हैं।