2 News : इस दिन रिलीज होगी कार्तिक की मूवी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’, मनोज ने ‘द फैमिली मैन 3’ पर दी यह Update

एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर फैंस हमेशा क्रेजी रहते हैं। वे कार्तिक की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर लगातार नजर रखते हैं। कार्तिक की पिछली फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई भूल भुलैया 2 थी। इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए रिकॉर्डतोड़ कमाई की। इसमें कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी थीं। इसके बाद से कार्तिक को चाहने वाले उनकी अगली फिल्म के बारे में जानना चाह रहे हैं। फिलहाल कार्तिक की मूवी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर एक अपडेट सामने आई है, जो इसकी रिलीज डेट को लेकर है।

इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल दिसंबर में हुई थी। एक वीडियो से बताया गया था कि फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। अब तारीख से भी पर्दा हट गया है। यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जब फिल्म की घोषणा हुई थी, तब कहा जा रहा था कि कार्तिक के साथ साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला होंगी। हालांकि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। अब कार्तिक ने श्रीलीला के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है।

इसमें दोनों एक साथ बैठकर चाय का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “तू मेरी जिंदगी है।” कैप्शन से लग रहा है कि फिल्म में श्रीलीला ही लीड एक्ट्रेस रहेंगी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा है। हाल ही श्रीलीला और कार्तिक सिलिगुडी में एक फिल्म की शूटिंग करते नजर आए थे, जिसकी फोटो खूब वायरल हुई।

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के पहले दोनों पार्ट रहे हैं सुपरहिट

मनोज बाजपेयी को एक उम्दा प्रतिभाशाली अभिनेता माना जाता है। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद वे खुद को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्थापित करने में सफल रहे। मनोज ने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन के जरिए लोगों का दिल जीता। इस सीरीज में उन्होंने ‘श्रीकांत तिवारी’ का कैरेक्टर प्ले किया था। अब फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच मनोज से ओटीटी प्ले ने बातचीत में पूछा कि वो ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन के बारे में क्या बता सकते हैं तो उन्होंने कहा कि नवंबर में आ रहा है तीसरा सीजन। मनोज ने बताया कि जयदीप अहलावत भी इसका हिस्सा होंगे। जयदीप ने ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में बहुत अच्छा काम किया। डेढ़ साल पहले हमने उन्हें ‘फैमिली मैन’ में कास्ट किया और वो तीसरे सीजन में दिखेंगे।

मनोज ने साफ कर दिया कि साल 2025 में ही हमें तीसरा सीजन देखने को मिल जाएगा। बता दें राज एंड डीके के डायरेक्शन में बनी ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन साल 2019 में आया था। इसका दूसरा सीजन 4 जून 2021 को रिलीज हुआ था। दोनों सीजन सुपरहिट रहे और लोगों के बीच टॉकिंग पॉइंट बन गए।