2 News : मुनव्वर ने खरीदा इतने करोड़ का अपार्टमेंट, अनुपम की फिल्म ‘द सिग्नेचर’ का ट्रेलर देख हो जाएंगे भावुक

‘बिग बॉस 17’ के विजेता स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अब खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई के वड़ाला में अपार्टमेंट खरीदा है। ट्रांजेक्शन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ये अपार्टमेंट 1767.7 स्क्वायर फीट का है और इसमें 3 पार्किंग स्पेस हैं। 40 स्टोरी के इस टॉवर में 3 और 4 BHK हैं। बताया जा रहा है कि यह अपार्टमेंट 6.09 करोड़ रुपए का है। ट्रांजेक्शन 16 सितंबर को रजिस्टर हुआ है, जिसमें 36.6 लाख रुपए का पेमेंट हो चुका है, 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के साथ।

फिलहाल बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन है। बता दें कि मुनव्वर जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। उनकी वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ आ रही है। वे इसकी शूटिंग में बिजी हैं। अपने डेब्यू को लेकर मुनव्वर ने कहा कि मैं बतौर एक्टर अपनी इस नई जर्नी के लिए काफी एक्साइटेड हूं। यह काफी एक्साइटिंग चैलेंज है और मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं कि दर्शक कब मेरी ये साइड देखेंगे। आशा है कि सबको मुझ पर गर्व होगा और उन्हें ये सीरीज पसंद भी आएगी।

इस सीरीज को फरहान पी जम्मा ने डायरेक्ट करने के साथ लिखा भी है। मुनव्वर ने BB 17 के साथ कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया शो ‘लॉक अप’ भी जीता था। मुनव्वर आखिरी बार उर्फी जावेद की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' में नजर आए थे। उर्फी और मुनव्वर अच्छे दोस्त हैं। इसका खुलासा इस सीरीज में ही हुआ। मुनव्वर स्टैंड-अप कॉमेडी, रियलिटी शोज, म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब से खूब पैसा कमाते हैं। मुनव्वर ने कुछ समय पहले दूसरी शादी की थी।

अनुपम खेर और नीना कुलकर्णी की फिल्म ‘द सिग्नेचर’ इस दिन होगी रिलीज

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘द सिग्नेचर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक समर्पित पति के इमोशनल टेस्ट को दर्शाती है, जिसे अनुपम ने जीवन बदलने वाले संकट से जूझते हुए निभाया है। केसी बोकाडिया और अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक्ट्रेस महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी की भी अहम भूमिकाएं हैं। रणवीर पिछले दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आए थे। ‘द सिग्नेचर’ का प्रीमियर 4 अक्टूबर को ZEE5 पर होगा।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में अनुपम से उनकी पत्नी मधु (नीना) कहती हैं कि जिंदगीभर जिम्मेदारियां निभाईं, अब लाइफ को थोड़ा एंजॉय करेंगे। 35 साल हो गए हमारी शादी को, एनिवर्सरी है, नजर न लगे। जवाब मिलता है कि 35 साल में नजर नहीं लगी तो अब क्या लगेगी। लेकिन नजर लग जाती है और मधु अस्पताल के बिस्तर पर पहुंचती हैं और अनुपम के सामने कई हकीकतें खुलती हैं।

अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे करिअर में कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने मुझे मेरे अंदर के एक्टर को चैलेंज करके अपना सब कुछ देने का अवसर भी दिया और साथ में जीवन के कुछ पहलुओं का एहसास भी कराया। #TheSignature की कहानी कुछ ऐसे ही है। आपके जीवन में कभी भी अगर कोई हॉस्पिटल में जीवन से जूझ रहा हो और आप असहाय हो तो इस फ़िल्म की कहानी आपको झकझोर सकती है।”