2 News : पान मसाला-रमी का प्रचार करने वाले इन स्टार्स पर बरसे मुकेश, इस एक्ट्रेस से बचपन में हुई छेड़छाड़

एक्टर मुकेश खन्ना (66) ने एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है। मुकेश ने अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर महेश मांजरेकर को घेरा है। मुकेश ने ऐसे स्टार्स की आलोचना की है जो तंबाकू, गुटका और रमी जैसे खेल को प्रमोट करते हैं। मुकेश ने शुक्रवार (20 सितंबर) को इंस्टाग्राम पर पान मसाला के ऐड वाली अजय और रमी गेम की महेश की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “बहुत हो गया आदाब, बहुत हो गया जंगलीपन। कोई बंद करेगा इसे??? क्या विज्ञापन की चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बनकर रह गई है? पैसा फेंक तमाशा देख! यही इसका आधार बन गया है?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो।

क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है?? क्या सेलेब्स का जमीर, समाज के प्रति दायित्व, युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है। कोई चीज बुरी ही क्यों न हो उसे भी अच्छा बोल रहे हैं। उनका तो ये धर्म बन गया है। क्योंकि मुंह मांगा पैसा मिल रहा है। कितना पैसा कमाओगे जबकि तुम्हारे पास जरूरत से भी ज्यादा पैसा है। जी हां मैं बड़े-बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं। ऐड बनाने वाले मदारी बन गए हैं और कलाकार उनकी डुगडुगी पर बंदर बन नाच दिखा रहे हैं। फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों ना हो, जंगली रमी क्यों ना हो, गुटका शराब क्यों ना हो।

बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे कुछ भी बोले चले जा रहे हैं ये लोग! क्यों? क्योंकि इसके लिए उन्हें बड़ी-बड़ी रकम दी जा रही है उनकी फीस के नाम पर। ऐसे सेलेब्स क्यों समाज, युवाओं और सेहत के बारे में नहीं सोचते हैं। इससे कितना बुरा असर पड़ रहा है। क्यों कोई भी इसके लिए आवाज नहीं उठा रहा है। ना सरकार, ना पुलिस, ना सोशल मीडिया चलाने वाले अनेकों प्लेटफॉर्म।” उल्लेखनीय है कि मुकेश ने यूं तो कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ के किरदार से मिली थी।

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जब 9-10 साल की थीं और जाती थीं स्कूल तो...

अनीता हसनंदानी (43) टीवी की दुनिया में काफी लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। फिलहाल वह टीवी शो ‘सुमन इंदौरी’ में नजर आ रही हैं। अनीता ने अब एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जब वह 9-10 साल की थीं तब उन्हें छेड़छाड़ की घटना का सामना करना पड़ा था। अनीता ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब हम स्कूल में थे, मां हमें रिक्शा में जाने के लिए 10 रुपए देती थीं और वापस आते समय हम पैदल आते थे।

हम कैंटीन में समोसा या कुछ और खाने के लिए पैसे बचा लेते थे। जब हम पैदल आते थे तो एक रिक्शा वाला होता था और ऐसा हफ्ते में एक बार या हर दिन नहीं होता था। एक रिक्शा चालक सेम पोजिशन में खड़ा होता था, अपनी पैंट उतारता और हमें परेशान करने वाली नजरों से देखते हुए खुद को छूना शुरू कर देता था। घटना के बाद हमने रास्ता बदल दिया लेकिन रास्ता बदलने के बावजूद हमें अभी भी डर रहता था कि ड्राइवर अभी भी हमारा पीछा कर रहा होगा।

खासकर जब यह लड़कियों का स्कूल था। वह रास्ता जानता था और उसके पास एक रिक्शा भी था, इसलिए जब भी स्कूल के आस-पास कोई रिक्शा होता तो हम डर जाते थे। बता दें कि ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल से अपार लोकप्रियता हासिल करने वालीं अनीता ने मां बनने के बाद 5 साल तक काम से ब्रेक लेने के बाद हाल ही वापसी की है।