दर्शकों को रास नहीं आया मलाइका अरोड़ा का 'आप जैसा कोई...', बोले - एक और क्लासिक गाने को बर्बाद कर दिया

बॉलीवुड की कई फिल्मों में पुराने क्लासिक गानों को रीक्रिएट किया गया है। लेकिन ऐसा कोई भी गाना नहीं है, जिसका नया वर्जन ओरिजिनल से बेहतर बन पाया हो। हाल ही में ऐसा ही कुछ 1980 की फिल्म कुर्बानी के गाने ‘आप जैसा कोई…’ के रीक्रिएशन के साथ भी हुआ। इस बार यह गाना मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया। यह गाना आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के लिए री-क्रिएट किया गया है। हालाकि, दर्शकों को यह रीक्रिएशन पसंद नहीं आ रहा। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में एक और क्लासिक गाने को बर्बाद कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि इस तरह के रीक्रिएशन को बंद कर देना चाहिए।

बता दें कि ‘कुर्बानी’ फिल्म में इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन ने गाया था। इस गाने के रिक्रिएशन पर पाकिस्तान के कलाकार अदनान ने कहा था कि रीक्रिएट करने के लिए भी टैलेंट चाहिए। दरअसल, जब भी कोई गाना क्रिएट किया जाता है तो उसके साथ एक आत्मा जुड़ जाती है और इसके पीछे कई लोगों की मेहनत होती है। पुराने फिल्मी गानों में अधिकांशत: सभी गानों को बड़ी तसल्ली से क्रिएट किया जाता था। ऐसे में जब वह लोगों के सामने आते थे तो दिल छू लिया करते थे। वहीं, जब नए जमाने के हिसाब से इन्हें फिर से क्रिएट किया जाता है, तो गाने की असल रुमानियत खत्म हो जाती है।

आपको बता दे, ‘मूंगड़ा मूंगड़ा…’, ‘एक चतुर नार…’, ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना…’, ‘आज जाने की जिद ना करो…’, ‘पल पल दिल के पास…’, ‘हर किसी को नहीं मिलता…’, ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले…’, ‘लैला मैं लैला…’, ‘दम मारो दम…’, ‘ऐसे ना मुझे तुम देखो…’, ‘आज फिर तुम पे प्यार…’ जैसे बहुत से पुराने गीत हैं, जिनके नए वर्जन को दर्शक नकार चुके हैं।