करीना ने शेयर किया पोस्टर, इस दिन आएगी ‘एनिमल’, जानें-बंटी और बबली 2 की पहले दिन की कमाई

सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है। अब मेकर्स ने रिलीज की तारीख पर मुहर लगा दी है। खुद करीना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट बताई है। पोस्टर में करीना ने आमिर के कंधे पर अपना सिर रखा है। दोनों के चेहरों पर मुस्कान है। नीचे एक प्यारा सा घर और सरसों के खेत हैं। आमिर और करीना के बीच कैमेस्ट्री देखते ही बन रही है। साथ में लिखी है रिलीज डेट-4 अप्रैल 2022. मतलब फैंस को बैसाखी के दिन यह गिफ्ट मिलेगा।

आमिर व करीना इससे पहले सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स में साथ नजर आए थे। लाल सिंह चड्ढा फिल्म को अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है। प्रीतम का संगीत है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। फिल्म वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है। फिल्म भारत में 100 से ज्यादा स्थानों पर फिल्माई गई है। यह प्रेम कहानी प्रोटागोनिस्ट्स की यात्रा के अलग-अलग टाइम पीरियड में फैली हुई है। फिल्म गत वर्ष ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के चलते यह टल गई।


रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 11 अगस्त 2023 को होगी रिलीज

इस साल की शुरुआत में यह घोषणा कर दी गई थी कि अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एनिमल फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसमें रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगे। एक शानदार टीजर के साथ मेकर्स ने इस फिल्म का ऐलान किया था। मार्च में घोषणा की गई थी कि फिल्म 2022 में दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। अब फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। इसका निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज द्वारा किया जाएगा।

'एनिमल' एक गैंगस्टर ड्रामा है। इसमें रणबीर का किरदार एक जानवर के दिमाग की तरह पेश किया गया है। इसमें इमोशन, प्रतिशोध और ड्रामे का भरपूर तड़का शामिल होगा। पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि फिल्म में परिणीति, रणबीर की पत्नी का किरदार निभाएंगी। यह पहली बार होगा जब रणबीर और परिणीति स्क्रीन शेयर करेंगे।

पहले ही दिन सूर्यवंशी से पिछड़ी बंटी और बबली 2

सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी व शरवरी वाघ स्टाहरर बंटी और बबली 2 शुक्रवार (19 नवंबर) को सिनेमाघरों में पहुंची। इसकी धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन यह दो सप्ताह पहले 5 नवंबर को रिलीज हुई सूर्यवंशी को टक्कहर नहीं दे सकी। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की मूवी की शुरुआत काफी धीमी रही। शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टी भी थी लेकिन उसका फायदा भी नहीं मिल सका। ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल के अनुसार फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में सफल नहीं हो सकी।

पहले दिन लगभग 2.80 करोड़ रुपए ही कमाए। दूसरी ओर, सूर्यवंशी ने अपने तीसरे शुक्रवार को भी चार करोड़ की कमाई की है जोकि काफी शानदार है। बंटी और बबली 2 साल 2005 में आई अभिषेक बच्चरन और रानी की फिल्म बंटी और बबली का सीक्वूल है। मेकर्स को उम्मीषद है कि वीकेंड पर फिल्म जरूर अच्छान प्रदर्शन करेगी। उसके लिए आगे की राह भी मुश्किल होने वाली है क्योंकि अगले सप्ताह 26 नवंबर को सलमान खान की अंतिम द फाइनल ट्रुथ फिल्म रिलीज होने जा रही है।