एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार, महादेव बेटिंग एप मामले में हैं आरोपी

एक्टर साहिल खान को शनिवार (27 अप्रैल) को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में ले लिया है। SIT ने 15000 करोड़ रुपए के महादेव बेटिंग ऐप मामले में साहिल (47) से पूछताछ की। बता दें कि यह मामला पहले माटुंगा पुलिस में दर्ज कराया गया। इसके बाद इसकी जांच के लिए इसे क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया और फिर SIT का गठन कर मामले की जांच कराई जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद साहिल ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। हालांकि उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। साहिल लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी एप वेबसाइट में हिस्सेदार हैं, जोकि महादेव बेटिंग ऐप नेटवर्क का हिस्सा है। इससे पहले इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था।

FIR में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम, सौरभ चंद्राकर, रवि उपल, शुभम सोनी जैसे कई लोगों के नाम हैं। साथ ही कई एक्टर्स के नाम भी सामने आए थे। साहिल को बेटिंग ऐप की एक पार्टी में दुबई में स्पॉट किया गया था। साहिल और अन्य 31 व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक जांच में उनके बैंक खाते, मोबाइल फोन, लैपटॉप और सभी तकनीकी उपकरणों की जांच शामिल है।

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं साहिल खान, करते हैं बॉडी बिल्डिंग

साहिल ने दावा किया कि उनका अनुबंध 24 महीने के लिए था, जिसमें उनके सोशल मीडिया पर प्रचार वीडियो पोस्ट करने के लिए 3 लाख का मासिक भुगतान था। इसके बावजूद अदालत ने अवैध संचालन में उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता का हवाला देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि साहिल फिटनेस को लेकर लाइम लाइट में रहते हैं। वे बॉडी बिल्डिंग करते हैं। साहिल फिल्में छोड़ फिटनेस इंफ्लुएंसर बन गए।

वे डिवाइन न्यूट्रिशन कंपनी चलाते हैं, जो फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचती है। साहिल के बॉलीवुड करिअर पर नजर डालें तो उन्होंने एक्सक्यूज मी, स्टाइल, ये है जिंदगी, डबल क्रॉस, अलादीन और रमा द सेवियर जैसी फिल्मों में काम किया। साहिल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 14 फरवरी को दूसरी शादी का ऐलान किया था। उन्होंने फैंस को 21 वर्षीय पत्नी मिलेना से मिलवाया था।