‘एल 2: एमपुरान’ की कमाई में शनिवार को आया उछाल, तीन दिनों में कमा लिए इतने करोड़

27 मार्च को रिलीज़ हुई ‘एल 2: एमपुरान’ (जिसे ‘एमपुरान: लूसिफ़ेर 2’ के नाम से भी जाना जाता है) हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म में मोहनलाल ने खुरेशी अबराम उर्फ ​​स्टीफन नेदुमपल्ली का किरदार निभाया है, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन ने न सिर्फ निर्देशन किया है, बल्कि ज़ायद मसूद की भूमिका भी निभाई है। आइए जानते हैं कि इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा ने तीसरे दिन यानी शनिवार को कितनी कमाई की।

तीसरे दिन ‘एल 2: एमपुरान’ की कमाई

पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भले ही मिक्स्ड रिव्यू मिले हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार:

- ओपनिंग डे (पहला दिन): 21 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन: 11.5 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन (शनिवार): 13.50 करोड़ रुपये

तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब 46 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।

विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 'एल2: एमपुरान' ने तोड़ कमाई के सारे रिकॉर्ड

मलयालम एक्शन थ्रिलर ‘एल2: एमपुरान’ अपने पहले दो दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज़ मलयालम फिल्म बन गई है। विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है। दुनिया भर में मोहनलाल स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 67 करोड़ रुपये की कमाई कर सबसे बड़ी मलयालम ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया था। तीन दिनों के भीतर भारत के बाहर 85 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, ‘एल2: एमपुरान’ अब विदेशी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। कुल मिलाकर, इसने पहले तीन दिनों में वर्ल्डवाइड लगभग 140 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘द गोट लाइफ (आदुजीविथम)’ के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसने 2024 में विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 73.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

‘एल2: एमपुरान’ 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘लूसिफ़ेर’ की अगली कड़ी है, जिसने 125 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद मुरली गोपी ने लिखे हैं। इसके अंत में फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘L3: The Beginning’ का टाइटल भी सामने आया, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, एंड्रिया तिवादर, जेरोम फ्लिन, एरिक एबौनी, सुकांत गोयल, निखत खान, कार्तिकेय देव, फाजिल और सूरज वेंजारामूडु जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं। ‘एल2: एमपुरान’ की ऐतिहासिक सफलता इसे मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी ग्लोबल ब्लॉकबस्टर्स में शामिल कर रही है।