2 News : गोविंदा-सुनीता के रिश्ते पर बोले डायरेक्टर, मैंने तो ‘चीची भैया’ को अकेले ही देखा है…, यशवर्धन को रणबीर से मिली यह सलाह

कुछ समय पहले सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार को लेकर लगातार सामने आई खबरों ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया था। हालांकि कपल ने इन्हें खारिज कर दिया था। गोविंदा के वकील ने कहा था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। हालांकि इस बयान के बाद से भी गोविंदा और सुनीता किसी सार्वजनिक स्थान पर साथ नजर नहीं आए। अब गोविंदा के करीबी और पारिवारिक दोस्त एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने इस मामले में रिएक्शन दी है। 'फिल्मीमंत्रा' को दिए इंटरव्यू में टीनू से पूछा गया कि सुनीता और गोविंदा का तलाक होने वाला है, ऐसा कहा जा रहा है।

तो ये होने वाला है या हो गया है क्योंकि वो साथ रहते नहीं हैं। खुद सुनीता ने भी यह बात कही है कि वह बच्चों के साथ रहती हैं। इस पर टीनू ने कहा कि मैं जब भी मिलने गया हूं बंगले पे, मैंने तो ‘चीची भैया’ को अकेले ही देखा है। मैं मेरी दादी मां के भजन को लॉन्च करने के लिए ‘चीची भैया’ को लेकर गया था गांव..दौसा, राजस्थान। तो वो आए थे। लेकिन मैं जब भी मिलने जाता हूं, बात होती है या हमारा डिस्कशन होता है, तो वो मुझे घर पर अकेले ही मिले हैं। हम लोग परिवार जैसे हैं। वो मुझे बहुत पसंद करते हैं और हमारा रेपो अलग है। मैं दो साल पहले भी घर गया था, तो भी वो अकेले ही थे।

हो सकता है वो रात को घर जाते होंगे, मुझे नहीं पता। लेकिन मैं जब भी गया तो चीची भैया को घर पर ही मिला, पर वो अकेले ही होते थे। लेकिन सुनीता जी को नहीं मिला। वह बच्चों के साथ अलग घर में रहती हैं। बता दें कि सुनीता भी खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर चुकी है कि वह लंबे समय से गोविंदा से अलग घर में रहती हैं। हाल ही सुनीता अपने बेटे यशवर्धन के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं और जब उनसे गोविंदा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सही तरीके से जवाब नहीं दिया।

बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी अपने पिता के नक्शे कदम पर हैं। वे जल्द ही हीरो के रूप में जादू चलाने को तैयार हैं। फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यशवर्धन ने सोशल मीडिया पर अपनी झलकियों से सबको रोमांचित कर दिया है। यशवर्धन को आखिरकार 9 साल के ऑडिशन के बाद लीड एक्टर के रूप में पहली फिल्म मिल गई है।

वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर साई राजेश की फिल्म में दिखेंगे, जो शायद इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। इस बीच यशवर्धन ने बताया कि कैसे रणबीर कपूर की एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी। यशवर्धन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि वो रणबीर थे जिन्होंने मेरी जिंदगी को एक नई दिशा दी। उन्होंने ही मुझे फिल्ममेकिंग सीखने के लिए मनाया था। उन्होंने मुझे प्रेरणा देते हुए इस बात के महत्व को समझाया था कि बॉलीवुड के दायरे से हटकर अपनी पसंद, नापसंद, पहचान और अपनी आवाज ढूंढ़नी चाहिए।

वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक कहानीकार होनी की भी सारी खूबियां रखते हैं। मैं एक साल के लिए लंदन के एक्टिंग स्कूल गया था। वहां मैंने एक्टिंग के जरिए पर्दे पर हर तरह के इमोशन उतारने का हुनर सीखा। साथ ही मुंबई में एक एक्टिंग वर्कशॉप में भी शामिल हुआ। ये कभी न खत्म होने वाला प्रोसेस है। यशवर्धन ने कहा कि मेरे पिता ने कभी भी फिल्मों में गाली नहीं दी और न ही कभी गलत भाषा का इस्तेमाल किया। वो चाहते हैं कि मैं भी कभी फिल्मों में गाली न दूं।