2 News : मशहूर सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम का हुआ निधन, होने जा रही है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी

मशहूर पंजाबी सिंगर और लोकसभा सांसद रह चुके हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है। रेशम लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्हें जालंधर के टैगोर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज बुधवार (2 मार्च) को उनका निधन हो गया। दोपहर 2 बजे रेशम ने अंतिम सांस ली। उन्हें दिल संबंधी बीमारी थी। पिछले दिनों उनके स्टंट भी डाला गया था। हालांकि इसके बाद भी उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला था। वह 62 साल की थीं।

बता दें रेशम और हंसराज की बेटी अजीत कौर की शादी मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के बेटे नवराज हंस के साथ हुई है। हंसराज और रेशम की 18 अप्रैल को को मैरिज एनिवर्सरी थी, लेकिन इससे पहले ही रेशम ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर के सामने आने के बाद से हंसराज के घर पर मिलने आने वालों का सिलसिला जारी है। रेशम के भाई परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले 5 दिनों से वह अस्पताल में दाखिल थीं। पहले वह बिल्कुल सेहतमंद थीं।

उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी, लेकिन कुछ दिन पहले अचानक उन्हें पहली बार अटैक आया था। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टर अच्छे से उनकी देखभाल भी कर रहे थे। गुरुवार सुबह 11 बजे हंसराज के पैतृक गांव शफीपुर में रेशम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हंसराज को उनकी पंजाबी लोक, सूफी और बॉलीवुड की गायकी के लिए जाना जाता है।

हंसराज ने फिल्म 'कच्चे धागे', 'नायक', 'ब्लैक एंड व्हाइट', 'पटियाला हाउस' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में अपनी आवाज दी है। उन्होंने कई हिट पंजाबी-पॉप एल्बम भी जारी किए हैं और अपने शानदार करिअर के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें पद्मश्री सम्मान भी शामिल है। इसके अलावा वे नकोदर स्थित लाल बादशाह दरगाह के गद्दीशीन भी हैं।

एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने 8 साल तक किया था लोगों के दिलों पर राज

गुजरे जमाने के सुपरस्टार जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर ने मनोरंजन जगत में खास पहचान बनाई है। फिल्ममेकर के रूप में उनके खाते में कई हिट फिल्में और टीवी सीरियल हैं। वह कई सीरियल्स बना चुकी हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर घर की’ के हैं। अब एक बार फिर आपको एकता पुरानी यादें ताजा कराने वाली हैं। एकता ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की ऑरिजनल कास्ट के साथ शो वापस ला रही हैं। शो 2000-2008 तक चला था।

इस शो से स्मृति ईरानी ‘तुलसी विरानी’ का किरदार निभाकर छा गई थीं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज लिमिटेड होगी और इस पर जोरों पर काम चल रहा है। एकता और उनकी टीम इस खबर को सीक्रेट रखने के लिए बेहद सतर्क हैं। इसके अलावा पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। सीरीज का ओपनिंग शॉट वही है, जिसमें ‘तुलसी’ दर्शकों का अपने घर में स्वागत करती हैं और हर किरदार से उनका परिचय कराती हैं।

इसे उसी लोकेशन पर शूट किया जाएगा, जहां ओरिजिनल सीरीज की शूटिंग हुई थी। एक्टर अमर उपाध्याय को फिर से ‘मिहिर’ के किरदार में देखना मजेदार होगा। ऐसा माना जा रहा है कि एकता इस शो की आधिकारिक घोषणा जून में करेंगी। हालांकि अभी तक शो के दूसरे किरदारों और कहानी को लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है।