सलमान खान और आमिर खान अभिनीत हिन्दी सिनेमा की कल्ट क्लासिक में शामिल हो चुकी फिल्म अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है। 1994 में मूल रूप से रिलीज हुई इस कॉमेडी फिल्म ने पिछले कुछ वर्षों में काफी लोकप्रियता हासिल की है और यह दर्शकों के बीच पसंदीदा बनी हुई है। हालांकि वर्ष 1994 में अंदाज अपना अपना बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का एक किरदार मास्टर गोगो जरूर दर्शकों के बीच अपनी एक खास इमेज बनाने में सफल हुआ था। इस किरदार को परदे पर शक्ति कपूर ने अभिनीत किया था।
फिल्म के वितरक विनय पिक्चर्स के आधिकारिक एक्स पेज पर यह खबर साझा की गई, जिसमें लिखा था, अंदाज़ अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होगी! बड़े पर्दे पर कल्ट क्लासिक का अनुभव लें! 4K और डॉल्बी 5.1 में रीस्टोर और रीमास्टर्ड ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होगा!
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अपने हास्यपूर्ण संवादों और यादगार किरदारों के लिए जानी जाने वाली, अंदाज़ अपना अपना को भारतीय सिनेमा में एक क्लासिक माना जाता है।
पुनः रिलीज का उद्देश्य फिल्म को नई पीढ़ी के दर्शकों से परिचित कराना है, साथ ही पुराने प्रशंसकों को बड़े पर्दे पर इस अनुभव को पुनः जीने का अवसर प्रदान करना है।