मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘L2: एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने अपने पहले ही दिन 22 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की, जो सभी भाषाओं के कलेक्शन को मिलाकर है। पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जहां दर्शक इसकी उत्तम तकनीकी गुणवत्ता और स्टोरीलाइन की सराहना कर रहे हैं।
पहले दिन का कलेक्शन (भाषा अनुसार)
सैक्निल्क वेबसाइट के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘L2: एम्पुरान’ ने सबसे अधिक मलयालम भाषा से कमाई की, जबकि अन्य भाषाओं में भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा।
मलयालम – ₹19.45 करोड़ तेलुगु – ₹1.2 करोड़ तमिल – ₹80 लाख हिंदी – ₹50 लाख कन्नड़ – ₹5 लाख
फिल्म ने खासकर केरल में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया, जहां कोच्चि (97.5%) और तिरुवनंतपुरम (84.75%) में भारी भीड़ देखी गई। ऑक्यूपेंसी दर (भाषा अनुसार)
फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी मलयालम में 61.02% रही, जिसमें रात के शो में 66% तक दर्शक पहुंचे। वहीं, IMAX संस्करण की ऑक्यूपेंसी 53.42% रही।