रोमांचक और दमदार फिल्म की झलक देता है केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर, बेहतरीन कोर्ट ड्रामा की उम्मीद

स्काई फोर्स के जरिये बॉक्स ऑफिस पर फिर से सफलता प्राप्त करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म वर्ष 2019 में प्रदर्शित हुई केसरी से बिलकुल अलग है। करण जौहर ने केसरी को अब फ्रेंचाइजी में तब्दील कर लिया है। अपने टीजर से ही बेहतरीन फिल्म का संकेत देने वाली 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आज, 3 अप्रैल को रिलीज किया गया है।

जारी किए गए ट्रेलर में भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाइयों में से एक की कहानी की झलक मिलती है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की स्थिति और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वकील सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई को दर्शाती है।

गुरुवार को फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर केसरी चैप्टर 2 का दमदार ट्रेलर अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'एक आदमी, उसका साहस, उसके शब्द - जिसने पूरे साम्राज्य को हिलाकर रख दिया, अब तक बोले गए सबसे चौंकाने वाले झूठ को उजागर करें, हमारे इतिहास के सबसे काले अध्याय को उजागर करें, जलियांवाला बाग त्रासदी के पीछे की सच्चाई को उजागर करें, केसरी चैप्टर 2 - ट्रेलर आउट. सिनेमाघरों में, 18 अप्रैल को.'

करण सिंह त्यागी निर्देशित यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है।

फिल्म का ट्रेलर एक सशक्त, दमदार और झकझोरने वाली फिल्म का संकेत देता है। 3 मिनट के ट्रेलर में जघन्य हत्याकांड की एक सशक्त झलक दिखाई गई है, जो यह संकेत देती है कि अरसे बाद परदे पर कोई मजबूत कोर्ट ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा। एक ऐसा कोर्ट ड्रामा जो अपने संवादों और अदाकारों द्वारा व्यक्त की गई सशक्त भावाभिव्यक्ति के जरिये दर्शकों को 106 साल पुराने घटित घटनाक्रम से स्वयं को जोड़ने में सफल होगा।

अक्षय कुमार अब अपनी उम्र के अनुरूप किरदारों का चयन करने लगे हैं। स्काई फोर्स के जरिये उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि अब वे उसी फिल्म में नजर आएंगे जिसका किरदार आम जनता से जुड़ा हुआ होगा और जो उनके अभिनय को निखारने और संवारने का काम करेगा। केसरी चैप्टर 2 में वे सी.शंकरन नायर की भूमिका को परदे पर उतार रहे हैं। यह तो कहना मुश्किल है कि अक्षय कुमार पूरी तरह से उसमें रमे हैं या नहीं लेकिन जो दृश्य सामने आए हैं उन्हें देखने के बाद यह कहना उचित महसूस होता है फिल्म में अक्षय कुमार प्रभावी रहेंगे।

अक्षय कुमार के साथ फिल्म में आर.माधवन और अनन्य पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनन्या की सिर्फ एक झलक दिखाई गई है, लेकिन आर.माधवन की झलक ने स्पष्ट कर दिया है कि परदे पर इनका अक्षय कुमार के साथ अदालत में टकराव दर्शकों को रोमांचित करने में सफल होगा। आर. माधवन के दो संवादों ने ही बता दिया है कि वे इस किरदार में पूरी तरह से ढल गए हैं।

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग का ट्रेलर एक रोमांचक और दमदार फिल्म की झलक देता है। फिल्म के निर्देशक करणसिंह त्यागी के निर्देशन को लेकर अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। उम्मीद है उन्होंने कथानक के साथ पूरा न्याय किया होगा।