'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने पहले दिन की इतनी कमाई, ‘वेट्टैयन’ व ‘देवरा’ का रिपोर्ट कार्ड भी देखें

शुक्रवार (11 अक्टूबर) को 2 मच अवेटेड फिल्में 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। दोनों फिल्मों को दर्शकों व समीक्षकों से मिला-जुला रिस्पोंस मिला। अब इन फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आंकडे सामने आ गए हैं। पहले बात करते हैं आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मूवी ‘जिगरा’ की। फिल्म उम्मीद के मुकाबले कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक इसने 4.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली।

'जिगरा' में ‘सत्या’ (आलिया) और उसके भाई ‘अंकुर’ (वेदांग) की कहानी दिखाई गई है। इसमें बताया गया है कि कैसे एक हादसे के बाद आलिया भाई के लिए एक ऐसा सुरक्षा कवच बन जाती है, जिसे भेद पाना असंभव है। वासन बाला के डायरेक्शन में बनी इस मूवी का बजट 90 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ‘जिगरा’ एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमें आलिया ने कई खतरनाक स्टंट किए हैं। इसका ट्रेलर देखने के बाद लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी।

अब नजर डालते हैं राजकुमार राव व तृप्ति डिमरी की मूवी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पर। इसने 5 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शुरुआत ली। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए है। कहानी ‘विक्की’ (राजकुमार) और ‘विद्या’ (तृप्ति) पर आधारित है, जो अपनी शादी के बाद पहली रात को यादगार बनाने के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन उसकी क्लिप खो जाती है।

फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम के साथ सेट की गई है। फिल्म के लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य हैं। मूवी टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाउ फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स द्वारा निर्मित है। माना जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों की कमाई वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर बढ़ सकती है।

रजनीकांत-अमिताभ की फिल्म ‘वेट्टैयन’ की कमाई में दूसरे दिन आई गिरावट

अब हम देखेंगे गुरुवार (10 अक्टूबर) को रिलीज हुई दो सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टैयन' का हाल। इसकी कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। पहले दिन फिल्म ने 31.7 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि शुक्रवार को इसमें गिरावट देखी गई। फिल्म ने 23.8 करोड़ रुपए ही बटोरे। दोनों दिनों के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म का टोटल घरेलू कलेक्शन 55.5 करोड़ रुपए हुआ। इसमें सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी 58.53% तमिल भाषा में रही।

तेलुगु में 28.06% और हिंदी में 10.27% ऑक्यूपेंसी रही। ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत और अमिताभ की जोड़ी दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब रही है। लगभग 30 सालों बाद दोनों अभिनेताओं को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना सिनेमा लवर्स के लिए एक अलग ही अनुभव है। फिल्म में राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, ऋतिका सिंह, फहद फासिल जैसे कलाकार भी हैं।

दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर व सैफ अली खान की मूवी 'देवरा' शुक्रवार को महज 2.65 करोड़ रुपए बटोर पाई। 'देवरा' का टोटल कलेक्श न घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 दिनों में 263.50 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि वर्ल्डघवाइड इसने 387 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की है।