अंबानी फैमिली से अप्रूवल के बाद किम कादर्शियन ने पहना था आउटफिट, लेकिन ड्रेस को लेकर थी यह उलझन

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई 2024 में हुई ग्रैंड वेडिंग में हॉलीवुड सुपरस्टार्स किम कादर्शियन और क्लोई कादर्शियन की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। जब दोनों बहनें लॉस एंजेलिस से मुंबई पहुंचीं, तो दुनियाभर की निगाहें उन पर थीं। दिलचस्प बात यह है कि इस शाही शादी में शरीक होने से पहले किम और क्लोई ने अपने आउटफिट्स को अप्रूव करवाया था। आधी रात मुंबई पहुंचने के बाद, उन्हें कुछ ही घंटों के भीतर अपने वेडिंग लुक को फाइनल करना था।

किम कादर्शियन ने क्यों चुना था रेड आउटफिट?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम और क्लोई को भारत आने तक इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे शादी में क्या पहनेंगी। मुंबई पहुंचते ही, उन्हें मनीष मल्होत्रा और अन्य डिजाइनर्स के शानदार आउटफिट्स दिखाए गए, जिनमें से उन्हें अपनी ड्रेस चुननी थी। किम कादर्शियन, जिन्होंने शादी में रेड कलर का गॉर्जियस आउटफिट कैरी किया था, ने बताया कि यह रंग उन्हें बहुत पसंद है लेकिन वह इसे अक्सर नहीं पहनतीं। किम ने कहा, मैं हमेशा न्यूट्रल शेड्स पहनती हूं, इसलिए रेड कलर को चुनना मेरे लिए कुछ खास था।

किम कादर्शियन ने अपने वेडिंग आउटफिट को लेकर खुलासा किया कि पुराने समय में भारत में शादी के दौरान रेड आउटफिट आमतौर पर नहीं पहने जाते थे, लेकिन अब यह ट्रेंड बदल चुका है। इसी वजह से उन्होंने इस खास मौके के लिए रेड ड्रेस को चुना। हालांकि, वह आउटफिट के ज्यादा रिवीलिंग होने को लेकर थोड़ी असमंजस में थीं, लेकिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐसा कोई नियम नहीं है।

किम की बहन क्लोई कादर्शियन ने भी बताया कि अंबानी परिवार शादी में पहने जाने वाले हर आउटफिट को अप्रूव कर रहा था। उन्होंने कहा, हम जिन डिजाइनर्स के साथ काम कर रहे थे, वे सभी अंबानी फैमिली के लिए भी काम कर रहे थे। यानी हमारे आउटफिट्स भी फैमिली की मंजूरी से ही तय किए गए थे।

सोने की परत और डायमंड जड़े फुट कफ

किम और क्लोई ने इस भव्य शादी के हर एलिगेंट डिटेल की तारीफ की। किम ने बताया कि शादी में इस्तेमाल की गई चीजों पर असली सोने की परत चढ़ाई गई थी और हर जगह डायमंड का इस्तेमाल किया गया था। यहां तक कि गायों के खुरों के लिए भी हीरे जड़े कवर बनाए गए थे। अंबानी परिवार ने शादी के दौरान खास तौर पर गाय की पूजा भी की।